ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, 24 मई से 29 मई के बीच इन 25 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद, जानें वजह

नई दिल्‍लीबंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब दबाव वाले क्षेत्र में तब्‍दील हो गया है। इसके सोमवार तक चक्रवाती तूफान यास में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक यह बहुत गंभीर चक्रवात के रूप में 26 मई को बंगाल और ओडिशा तटों को पार करेगा। इसको देखते हुए रेलवे ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। पूर्व रेलवे ने इस चक्रवात की वजह से 24 मई से 29 मई के बीच चलने वाली 25 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया है।

पूर्व रेलवे के मुताबिक गुवाहाटी-बेंगलोर कैंट (02510) 24 और 25 मई को जबकि मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर (05228) 24 मई को नहीं चलेगी। एर्नाकुलम-पटना (02643) 24 और 25 मई को जबकि न्‍यूतिनसुकिया-तांबरम (05930) 24 मई को रद रहेगी। भागलपुर-यशवंतपुर (02254), जशडीह-तांबरम (02376) 26 मई को जबकि त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर (02507) 25 मई को रद रहेगी।

ट्रेन संख्‍या 02552 कामाख्‍या-यशवंतपुर और ट्रेन नंबर 02611 चेन्‍नई सेंट्रल-न्‍यू जलपाईगुड़ी 26 मई को जबकि 08419 पुरी-जयनगर 27 मई को रद रहेगी। ट्रेन संख्‍या 08450 पटना-पुरी 25 और 02249 केएसआर बेंगलुरू-न्‍यूतिनसुकिया मई को जबकि ट्रेन नंबर 02509 बेंगलौर कैंट-गुवाहाटी 27 और 28 मई को रद रहेगी। ट्रेन संख्‍या 02508 सिल्‍चर-त्रिवेंद्रम सेंट्रल और 05929 तांबरम-न्‍यूतिनसुकिया 27 मई को जबकि 02250 न्‍यूतिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरू 28 मई को नहीं चलेगी….

इन ट्रेनों के नहीं चलने से ओडिशा के साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के मुताबिक नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02802/02801) जो 23 से 26 मई तक निरस्त रहेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर विशेष (02814) 24 मई जबकि आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (02815/02816) 24 से 27 मई तक निलंबित रहेगी।

भुवनेश्वर-नई दिल्ली एसी विशेष (02823/02824) 25 और 26 मई जबकि नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (02826) 24 मई को निरस्‍त रहेगी। पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस (02875/02876) 25 मई को जबकि पुरी-योगनगरी ऋषिकेश विशेष ट्रेन (08477/08478) 24 से 27 मई तक रद रहेगी। भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (02209) 26 मई को जबकि आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (02820/02819) 25 व 26 मई को रद रहेगी।