Monday Ka Rashifal: आज परिश्रम का फल मिलेगा या होंगे सभी कार्य असफल, पढ़ें अपना राशिफल
आज का राशिफल, २६ सितंबर २०२२ Aaj Ka Rashifal, 26 September 2022| शारदीय नवरात्रि की 26 सितंबर 2022, सोमवार से शुरूआत हो गई है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की विधिवत पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की उपासना व पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त नवरात्रि के पूरे नौ दिनों का उपवास भी करते हैं। पढ़ें, अपना राशिफल औरजानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य
मेष राशिफल (MESH RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आज का दिन वित्तीय और व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक है. आपकी लंबी योजनाएं पूरी होंगी. बिजनेस में नई योजनाएं बना सकेंगे. लोकहित के लिए किए गए प्रयासों से आपका मन खुश रहेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. लोगों के सम्पर्क में बने रहेंगे. आप विरोधियों को परास्त कर सकेंगे.
वृष राशिफल (VRISHABHA RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आज परिश्रम की अपेक्षा कम फल प्राप्त कर सकेंगे. फिर भी आप दृढ़तापूर्वक अपना काम आगे बढ़ा सकेंगे. आप अपने व्यवहार और वाणी से लोगों को प्रभावित कर सकेंगे. उनकी तरफ से लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपकी सौम्यवाणी के कारण आप नए सम्बंध स्थापित कर सकेंगे. कला और साहित्य के क्षेत्र में रुचि दिखाएंगे. पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए भी समय अच्छा है. बाहर का भोजन न करें. इससे पेट संबंधी कोई रोग हो सकते हैं.
मिथुन राशिफल (MITHUN RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
अत्यधिक इमोशन आपके मन को विचलित रखेंगे. आपको पानी वाली जगहों पर जाने से आज बचना चाहिए. कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेने में आपको दिक्कत होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. परिवार या जमीन, संपत्ति से संबंधित मामलों के लिए उचित समय नहीं है. पर्याप्त नींद नहीं मिल से आप अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं.
कर्क राशिफल (KARK RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
तन-मन की ताज़गी के अनुभव के साथ घर में भी आनंद का वातावरण रहेगा. मित्रों तथा स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी. लाभ तथा शुभ काम को शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल है. कार्य कुशलता और मित्र मिलन से आप आनंदित रहेंगे. आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि से छोटी यात्रा होगी. मान-सम्मान में वृद्धि की संभावनाएं हैं. लघु यात्रा होगी.
सिंह राशिफल (SINGH RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
परिवार के सदस्यों के साथ सुख-शांति में दिन व्यतीत होगा. उनका सहयोग मिलेगा. महिला मित्रों की विशेष मदद मिलेगी. दूर बसने वाले मित्रों और स्नेहीजनों के साथ संपर्क या संदेश व्यवहार आपके लिए लाभदायक साबित होंगे. अपनी प्रभावकारी वाणी से अन्य लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकेंगे. आय की अपेक्षा व्यय की मात्रा अधिक रहेगी. उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी. निर्धारित कार्यों में कम सफलता मिलेगी.
कन्या राशिफल (KANYA RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आपकी वाणी की मधुरता नए सम्बंध विकसित करने तथा कई जगहों पर लाभ कराने में सहायक होगी. आपके विचार अधिक समृद्ध होंगे. आप व्यापार-धंधे में सफल होंगे. अच्छा लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रियजनों और मित्रों से मिलकर आनंद अनुभव होगा. उनकी तरफ से उपहार प्राप्त कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन अधिक मधुर बनेगा.
तुला राशिफल (TULA RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. असंयमित विचार आपको परेशानी में डाल सकते हैं. दुर्घटना से सावधान रहें. खर्च अधिक रहेगा. व्यापार में ज्यादा गुस्से से आज उग्र विवाद हो सकता है. पार्टनरशिप के कामकाज में सावधानी बरतें. कोर्ट-कचहरी के काम में सावधानी बरतें. सगे-सम्बंधियों से अनबन के योग हैं. आध्यात्मिकता से मन को शांति मिल सकती है.
वृश्चिक राशिफल (VRISCHIKA RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
नौकरी-धंधे और व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी. मित्रों के साथ मुलाकात तथा प्रवास का आयोजन करेंगे. विवाहोत्सुक युवक-युवतियों के लिए शुभ संयोग निर्मित होगा तथा पत्नी से लाभ होगा. बुजुर्ग भी आपके लाभ में निमित्त बनेंगे. स्नेहीजनों तथा मित्रों की तरफ से भेंट सौगात मिलेगी. अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहेगी. सांसारिक जीवन में आनंद का अनुभव होगा.
धनु राशिफल (DHANU RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आज आपकी यश, कीर्ति तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारी के खुश रहने से पदोन्नति की संभावनाएं बढ़ेंगी. तंदुरुस्ती बनी रहेगी. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. पिता तथा सरकार से लाभ मिलेगा. आर्थिक आयोजन अच्छी तरह संपन्न होंगे. व्यापार-धंधे में प्रवास होगा. आप अन्य लोगों के लिए मददगार होने का प्रयत्न करेंगे. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी.
मकर राशिफल (MAKAR RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है. आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देगी. व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ बनाएंगे. शरीर में थकान महसूस होगी. संतान की समस्या आपको परेशान करेगी. गलत धन खर्च होगा. विरोधियों के साथ वाद-विवाद करने से बचें.
कुंभ राशिफल (KUMBH RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आज आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. झगड़े, विवाद से बचें. क्रोध और वाणी पर संयम रखें. पारिवारिक माहौल दूषित रहेगा. वित्तीय तंगी का अनुभव होगा. अत्यधिक विचारों से आप मानसिक थकान अनुभव करेंगे. ईश्वर का नाम स्मरण करने और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेगी.
मीन राशिफल (MEEN RASHIFAL, 26 SEPTEMBER 2022)
आज आप दैनिक काम से बाहर आकर घूमने-फिरने और मनोरंजन के पीछे अपना समय बिताएंगे. स्वजनों तथा मित्रमंडली के साथ पिकनिक पर जाने का आयोजन होगा. सिनेमा, नाटक या बाहर घूमने का कार्यक्रम आपको आनंदित करेगा. कलाकार तथा कारीगरों को अपनी कला-कारीगरी प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है. दांपत्यजीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा.