कोलकाता में ‘लॉर्ड्स बालकनी’ में पहुंचकर सौरव गांगुली ने लहराया तिरंगा
बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से खास रिश्ता है। 2002 में उनकी कप्तानी में जब टीम इंडिया ने नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी तब गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतार दी थी। उन्होंने सिर्फ टी-शर्ट उतारी ही नहीं थी, बल्कि उसे काफी देर तक लहराया भी था। कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम के बीच एक पंडाल ऐसा भी बना है जो लॉर्ड्स की बालकनी जैसा है।कोलकाता में हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाए जाते हैं। इस बार एक पंडाल लॉर्ड्स की बालकनी की थीम पर बनाया गया है। इसका उद्घाटन सौरव गांगुली ने किया।गांगुली ने वहां पहुंचकर तिरंगा लहराया और प्रशंसकों से मुलाकात भी की। इस पंडाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इंस पंडाल का निर्माण मिताली संघ कम्युनिटी ने करवाया है। गांगुली ने वहां पूजा भी की।