ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

जानिए कैसे खरीदें सही टूथब्रश और कब बदलें

अपने दांतों को ठीक से ब्रश करने की आदत बचपन से ही सिखाई जाती है। दांतों की सफाई करने के लिए सही ब्रश का होना जरूरी है। सही टूथब्रश चुनना यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि आप अपने दांतों और मसूड़ों की अच्छे से देखभाल करें। हालांकि, बाजार अलग-अलग तरह के टूथब्रश मिल रहे हैं। ऐसे में यहां देखें कि कैसे सही ब्रश खरीदें और कितने दिन में इसे बदलें।

1) हेड साइज- बाजार में कई तरह के टूथब्रश मिलते हैं जिसमें सभी का हेड काफ अलग तरह का होता है। छोटे हेड वाले ब्रश को चुनने से आप अपने मुंह के उन हिस्सों तक बेहतर पहुंच पाएंगे, जिन तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। इस कारण से, कई डेंटिस्ट एक गोल सिर वाले टूथब्रश के इस्तेमाल की सलाह देते हैं।

2) ब्रिस्टल डिजाइन- जब आपके टूथब्रश को चुनने की बात आती है तो ब्रिस्टल डिजाइन भी उतना ही जरूरी होता है। इन दिनों अलग-अलग आकार के ब्रिस्टल टूथब्रश में आते हैं। आपको ऐसे ब्रिस्टल चुनने चाहिए जो दांतों और गहरे गैप तक जाएं।

3) कैसे हों ब्रिस्टल- हार्ड या सॉफ्ट ब्रिस्टल, कई लोग मानते हैं कि हार्ड ब्रिस्टल आपके दांतों की सफाई अच्छे से करते हैं। हालांकि, ये आपके दांतों और मसूड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके बजाय नरम ब्रिस्टल का ऑप्शन चुनें जो आपके दांतों की सफाई के लिए अच्छे हों।

4) हैंडल ग्रीप- दांतों को कम से कम दो मिनट के लिए ब्रश करना चाहिए, तो एक आरामदायक और सुरक्षित ग्रिप वाला हैंडल खरीदें। इसमें भी आपको कई टाइप मिल जाएंगे। ऐसे में वह खरीदें जो आपके दांतों की सफाई को आसान बनाता है।

रिपोर्ट्स की मानें तीन महीने पुराने ब्रश के मुकाबले नए ब्रश 30 प्रतिशत तक ज्यादा गंदगी हटाने में मददगार होते हैं। ओरल हेल्थ को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से अपने टूथब्रश को बदलना जरूरी है। डेंटिस्ट सलाह देते हैं कि आपको हर तीन महीने में अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए या जब ब्रिसल्स खराब होने लगे।