शादी की जूलरी चुनते समय रखें इन बातो का ध्यान
1) जूलरी चुनते समय अपने लुक पर ध्यान दें। ऐसे में आपको ये तय करना होगा की आपको किस तरह का लुक चाहिए।2) राजस्थानी लुक चाहिए तो मांग टीका की जगह, माथा पट्टी और बोड़ला वाली जूलरी को चुनें।3) रोयल लुक में सिंपल जूलरी को चुनें, जिसमें एक चोकर सेट के साथ सिंपल मांगटीका हो।4) एक्ट्रेस के जैसा लुक पाने के लिए उनके पूरे लुक से इंस्पिरेशन लें। कैसे चुनें शादी की जूलरी
1) डायमंड जूलरी – सूर्ख लाल, गुलाबी रंग के जोड़े के साथ आप डायमंड लुक वाली जूलरी को चुन सकते हैं। इसमें अगर एक बड़ा पन्ना लगा हो जो ड्रेस से मैचिंग का हो तो भी ये काफी अच्छा लगेगा।
2) गोल्ड जूलरी – कई दुल्हन अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए गोल्ड की जूलरी को चुनती है। सुर्ख लाल रंग के जोड़े के साथ आप गोल्ड की खूबसूरत जूलरी को चुन सकती है। मौनी रॉय की तरह आप टेम्पल डिजाइन को भी चुन सकती हैं।
3) ग्रीन जूलरी – हरे रंग की जूलरी हमेशा अच्छी लगती है। ये हर तरह के लहंगे के साथ बढ़िया लुक देती है। आप इस तरह की जूलरी को किसी भी लहंगे के साथ पेयर कर सकते हैं। इसमें कई तरह के डिजाइन भी आपको मिलेंगे।