Video : सेल्फी के लिए ये कैसी दीवानगी, सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से झरने में गिरी किशोरी
आजकल लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है। ऐसे में जब भी मौका मिलता है, लोग अपनी तस्वीरे खींचने लग जाते हैं। खासतौर पर इन दिनों सेल्फी लेने का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। सेल्फी लेने की वजह से कई लोगों को खतरों का सामना करना पड़ जाता है। आपने कई ऐसे हादसों के बारे में पढ़ा होगा, जिसमें सेल्फी लेने के दौरान लोगों की जानें तक चली गई हैं। ऐसा ही एक हादसा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले मे देखने को मिला।
हरदोई में सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से किशोरी 90 फीट गहरे झरने में गिरकर लापता हो गयी। परिजनों ने पुलिस की मदद ली। लेकिन हजारों मीटर की खाई में गिरने के बाद किशोरी का कही अता पता नहीं चल सका है। घटना से कुछ देर पहले के फोटो और वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं कि किस तरह से पूरा परिवार घाटी पर बह रहे झरने का आनंद ले रहा है। जहां एक पल में ये बड़ा हादसा हो गया।
पूरा मामला लोनार थाना क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर का है। यहां के निवासी राम लड़ैते गुरुवार सुबह पत्नी और बच्चों तथा आसपास गांव के कई लोगों के साथ मध्य प्रदेश के पन्ना में अपने धार्मिक गुरु के यहां दर्शन करने निकले थे। शुक्रवार की सुबह वहीं पर कौउवा घाटी नामक जगह पर इंजॉय करने लगे।इस घाटी पर पहाड़ी से झरना बहता है। सभी लोग पहाड़ तथा झरने की फोटोग्राफी करने लगे। राम लड़ैते की 17 वर्षीय बेटी द्रौपदी भी झरने के करीब बैठकर फोटो लेने लगी। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया। वह तेज रफ्तार पानी में बहकर गहरी घाटी में जा गिरी। मौके पर मौजूद सभी लोगों में कोहराम मच गया।
घटना से पहले का वीडियोघटना के कुछ सेकेंड पहले का वीडियो तथा फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें पूरा परिवार झरने के पानी में खेलता और फोटो खींचता दिख रहा है। लेकिन कुछ ही पल बाद ये खुशी मातम में बदल जाएगी ये किसी को यकीन नहीं था।
तलाश जारी हैफिलहाल मुजाहिदपुर गांव के लोगों को रामलड़ैते ने संपर्क करके बताया है कि स्थानीय प्रशासन ढूंढने का काफी प्रयास कर रही है। लेकिन घाटी की गहराई और पानी का बहाव इतना ज्यादा है कि द्रौपदी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। लेकिन तलाश जारी है। द्रोपदी इंटर पास है और मेडिकल की तैयारी कर रही है।