ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

उपवास में इन फलो के सेवन से वजन कम करने में मिलेगी मदद

माना जाता है उपवास रखने से वजन कम होता है। दरअसल फास्ट के दौरान बॉडी डिटॉक्स होता है और शरीर में फैट कम होते है। लेकिन अक्सर लोगों का वजन उपवास के दौरान बढ़ जाता है। उपवास में भूख लगने पर आप ज्यादा तैलीय खाने लगते हैं या मिठाई का भी सेवन करते हैं। बाजार में कई डिब्बाबंद स्नैक्स मिलते हैं, जिसे उपवास के दौरान खाया जा सकता है। इस तरह आप उपवास के दौरान इन फूड्स को खाकर भूख मिटाते हैं जिसके कारण आपका वजन बढ़ जाता है।

दही
इसमें भरपूर माात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन पाया जाता है। ये खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है। ये इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करता है। दही खाने से वजन भी कम होता है।

मौसमी का जूस
उपवास में शरीर को डिहाइड्रेट करने के लिए पेय पदार्थ का लेना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप मौसमी का जूस पी सकते हैं। ये भी वजन कम करने में मदद करता है।

पनीर
आप उपवास में पनीर भी खा सकते हैं। कच्चा पनीर या रोस्ट किया हुआ ही पनीर खाएं। इससे शरीर में उर्जा बनी रहेगी और भूख भी नहीं लगेगी। वजन कम करने में भी सहायक है।

फल
उपवास के दौरान फल खाने से वजन कम होने में मदद मिलती है। ऐसे में आप खट्टे फलों का सेवन कर सकते हैं। सीजनल फलों को भी जरूर शामिल करें। इसे खाने से वजन कम होने में सहायता मिलती है।

लौकी
उपवास में लौकी खाने से वजन कम होता है। चाहे तो आप उबले हुए लौकी खा सकते हैं या इसके जूस भी पी सकते हैं। इसके सेवन से आपका हेल्थ भी सही रहेगा।

पपीता
पपीता खाने से आपका पेट भरा रहेगा, जिससे भूख नहीं लगेगी। ये पाचन शक्ती को भी ठीक करने में मदद करता है। इसे खाने से आपका वजन कम होगा और एनर्जी भी मिलेगी।

सलाद
सलाद वजन कम करने में कॉफी मदद करता है। उपवास के दौरान सलाद का जरूर सेवन करें। आप अपने मनपसंद फल और सब्जियों को मिक्स कर सलाद बना सकते हैं।