छत्र-साल स्टेडियम सुमित मलिक ने जीती 1 लाख 51 हजार की कुश्ती
नोएडा: आखाड़े में दांव पेच लगाते पहलवानऋषि पाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 28वें विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में रुपए 5 लाख से अधिक रुपए के इनाम पहलवानों को दिए गए। साथ ही साथ 150 से अधिक पहलवानों ने कुश्तियों में भाग लिया। महिला व बाल पहलवानों की भी कुश्तियां हुई। दंगल में आर के चतुर्वेदी पूर्व आईजी, गणेश शंकर त्रिपाठी पूर्व आईएएस, जोगिंदर अवाना विधायक आदि लोग मौजूद रहे।अखाड़े में दांव पेंच लगाती महिला कुश्ती पहलवानसबसे बड़ी कुश्ती 1 लाख 51 हजार की कुश्ती सुमित मलिक छत्रसाल स्टेडियम व प्रदीप भारतीय जल सेना के बीच खेली गई। प्वाइंट्स के आधार पर सुमित मलिक ने प्रदीप को हराकर ऋषि पाल केसरी टाइटिल-2022 पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर रोहतक के पहलवान नीरज ने मोनू कुराना छत्रसाल स्टेडियम को हराकर सफलता प्राप्त की। इसके अलावा पुरुष वर्ग में करीब 29 कुश्तियां खेली गई।कुश्ती की शुरुआत कराते आयोजकइसी प्रकार महिलाओं की कुश्ती में पहलवान मानसी भड़ाना ने रीना एसएसबी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।आकांक्षा एसएसबी ने पहलवान जगरूप राठी को हराकर तीसरे स्थान पर रही। महिलाओं की तकरीबन 20 कुश्तियां हुई। वहीं बाल पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए तकरीबन 100 कुश्तियां हुई।