ब्रेकिंग
युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा का द्वितीय चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम:- युवा ब्राह्मण समाज एवं मयूर परिवहन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्र... विधायक ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की रखी मांग भाटापारा को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग - विधायक ... युवा ब्राह्मण समाज भाटापारा के प्रथम आयोजन में ,श्री पावन धाम कामधेनु गौशाला मे गौ पूजन,वृक्षारोपण एवं प्रसादी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए, विधायक बेहतर खेल सुविधा मेरी प्राथमिकता - इन्द्र साव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभुराम से प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की भाटापारा में राम भक्तों की टोलियों को किया सम्मानित भाटापारा शहर में आयोजित राम सप्ताह कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजनों की सुविधा के लिए समुचित यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था अपने 8 माह की नाकामी छुपाने प्रदेश सरकार विपक्ष के नेताओं को कर रही परेशान::-इंद्र साव बलौदा बाजार की घटना देश को शर्मसार करने वाली :-सत्यनारायण शर्म... नगर साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने विधायक इन्द्र साव को बांधी राखी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को किया गया गिर... नगर के ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक में विधायक इन्द्र साव ने ध्वजारोहण किया, इसके पूर्व भारत माता कि मूर्ति पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारं...

जबलपुर में सुबह से खुली दुकानें, किराना और शराब दुकानों में भीड़

जबलपुर। मंगलवार एक जून की सुबह 8 बजे से ही शहर के लगभग सभी मुख्य इलाकों की दुकानों के शटर खुलना शुरू हो गए थे। वहीं सुबह से किराना दुकान और सब्जी की दुकानों में भीड़ लगी देखी। पुलिस के वाहन लगातार भ्रमण करते हुए अनाउंसमेंट करते हुए सभी को नियम का पालन करने का निर्देश दे रहे थे। ताकि वह सुरक्षित रहे।

जिन दुकानों में भीड़ थी उन्हें दी हिदायद : जिन दुकानों में भीड़ अधिक दिखी पुलिस वाहन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने सभी को अनाउंसमेंट करते हुए दुकान का नाम लेकर दुकान संचालक को हिदायद दी कि वह अपनी दुकान में दूरी का पालन करते हुए सामान दें। साथ ही सभी को मास्क लगाने के लिए कहे। यदि दुकान में भीड़ लगी दिखती है, तो दुकान संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।

फिर से लाइन का सिस्टम: दुकानों में अधिक भीड़ होने पर दुकान संचालक लाइन लगाकर सामान खरीदने के लिए कह रहे है, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो और नियमों का भी पालन हो सके। इसके अलावा दुकान मालिकों ने अपनी दुकान के बाहर उचित दूरी के हिसाब से गोल घेरे भी बना दिए है, जिसमें ग्राहक खड़े होकर सामान ले सके।

थोक व्यापारियों ने खोली दुकान : बाजार के थोक व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खोली। वहीं लगभग एक सप्ताह से देर रात तक गलगला, नरघैया, फुहारा, कमानिया और अन्य मुख्य बाजारों में ट्रकों से सामान बुलवाया गया था। सभी थोक व्यापारियों ने दुकानों में सामान का स्टाक कर लिया है। वहीं फुटकर व्यापारियों की भीड़ भी सुबह से ही थोक बाजार में लग गई थी।

ठेले वालों को हटाया : सड़कों में ठेले में सब्जी और फल बेचने वालों को पुलिस ने हिदायद दी कि वह एक स्थान में खड़े होकर अपना व्यापार नहीं करे। एक स्थान में खड़े होने से उनकी ठेले में सब्जी, फल खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है, जिससे संक्रमण का खतरा फैलने की आशंका होती है। ठेला व्यापारियों को पुलिस ने अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि वह ठेले से मोहल्ले और गलियों में जाकर अपना व्यापार करें और यदि मुख्य सड़क पर करना है, तो चलते फिरते व्यापार करें। एक स्थान में खड़े होकर व्यापार नहीं करें।

शराब दुकानों में भी भीड़ : मंगलवार लगभग 11 बजे से शराब की दुकानों में भी भीड़ लगना शुरू हो गई। हालांकि पुलिस की व्यवस्था होने के कारण वह भी नियमों के मुताबिक ही लोग ने दुकान में जाकर शराब खरीद रहे है।

व्यापारियों ने किया विरोध: निवाड़गंज गल्ला मंडी में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी व्यापारियों को समझाते नजर आए।