ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

खुलासा- तांत्रिक विद्या के लिए की वारदात, मां काली के दर पहुंचा कलकता, पॉक्सो एक्ट में भुगत चुका सजा

पानीपत: जानकारी देते हुए ASP विजय सिंह व CIA 1 प्रभारी राजपाल सिंह।हरियाणा के पानीपत शहर में दिवाली की रात को कुलदीप नगर में 7 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद हत्या करने की वारदात की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस की CIA-1 टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी की पहचान योगेश उर्फ शिवकुमार मूल निवासी यमुनानगर के रुप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने कलकत्ता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। जिसे हावड़ा कोर्ट से पुलिस ने राहदारी रिमांड पर लिया है। पुलिस, आरोपी को हावड़ा से पानीपत के लिए लेकर रवाना हो चुकी है।वारदात के बाद मौके पर पहुंचे थे एसपी शशांक कुमार सावन।वहीं, पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी योगेश ने खुलासा किया है कि उसने तांत्रिक विद्या में निपुण होने के लिए मां काली को बच्ची की बलि देने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी की सूचना देने पर एसपी शशांक कुमार सावन ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। बड़ी बात यह है कि आरोपी योगेश साल 2014 में यमुनानगर में एक पॉक्सो एक्ट के मामले में 5 साल की सजा भुगत चुका है। साल 2019 में वह जेल से बाहर आया था।किसी को शक न हो, तलाशने में करवाने लगा मददASP विजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बच्ची की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि उसने तांत्रिक विद्या में निपुण होने के लिए मानव बलि के नाम पर दिवाली की रात बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की। आरोपी अपने किराए के कमरे के पीछे खाली पड़े प्लाट में बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को वही छोड़कर कमरे पर आ गया था। किसी को उस पर शक न हो, इसके लिए आरोपी बच्ची के परिजनों के साथ तलाशने में मदद करने लगा।सिविल अस्पताल में पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई करने का फाइल फोटो।वारदात की अगली सुबह पहुंचा करनालआरोपी 25 अक्तूबर की सुबह करनाल में अपनी बहन के घर गया। इसी दौरान आरोपी को कही से जानकारी मिल गई कि पुलिस की टीम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए उसी समय करनाल से दिल्ली चला गया। रात भर दिल्ली में घूमने के बाद 26 अक्तूबर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बंगाल वाली ट्रेन में बगैर टिकट सवार हो गया। पुलिस टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर छानबीन करते हुए आरोपी को पश्चिम बंगाल में हावड़ा रेलवे स्टेशन से काबू किया।इस प्रकार आया आरोपी पुलिस पकड़ मेंमामले में पुलिस की कुल 6 टीमे विभिन्न पहलुओं पर जांच में जुटी हुई थी। सभी टीमे दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। टीम ने पीड़ित परिवार के आस-पड़ोस के सभी लोगों से पूछताछ की। जिस दौरान उसी बिल्डिंग में किराए पर रहने वाले योगेश उर्फ शिवकुमार के कमरे पर वारदात के बाद से ही ताला लगा मिला। शक के आधार पर पुलिस टीम ने योगेश के बारे में जानकारी जुटाई गई।मौके पर पहुंची थी डॉग स्क्वायड टीम।आरोपी के फोन की लोकेशन लगातार बदलती रही। इनमें यूपी के अलीगढ, मौजपुर, फिरोजाबद रेलवे स्टेशन के आसपास की लोकेशन शामिल थी। इस दोरान आरोपी बीच-बीच में मोबाइल को स्विच ऑफ भी कर रहा था। सीआईए इंस्पेक्टर राजपाल द्वारा पूरी जानकारी SP शशांक कुमार सावन के संज्ञान में लाई गई।SP ने इनपुट के आधार पर सीआईए वन की तीन अलग-अलग टीमों को यूपी व बंगाल के लिए रवाना किया। इनमें से एक टीम बाय एयर कोलकता पहुंची। पुलिस टीम ने हावड़ा GRP के सहयोग से आरोपी को हावड़ा रेलवे स्टेशन पर काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया।