ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में की जीवनसाथी की तलाश

रायपुर।  जैन समाज की संस्था भारतीय जैन संगठना के नेतृत्व में हर साल शिक्षित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है। इस साल कोरोना महामारी के कारण किसी शहर में यह आयोजन नहीं किया जा सका। कोरोनाकाल में जहां लोगों का मेल-मिलाप बंद है, विवाह योग्य युवाओं के लिए जीवनसाथी तलाशना एक चुनौती सा बन गया है। इसे देखते हुए भारतीय जैन संगठना ने इस तलाश को आसान करने ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया।

इसमें नौ राज्यों समेत अमेरिका, कनाडा जैसे छह देशों के 336 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस बार सम्मेलन के आयोजन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ ईकाई को मिली थी। चूंकि कोरोना के चलते लॉकडाउन लग गया, इसलिए भव्य स्तर पर यह आयोजन नहीं किया जा सका। तब प्रदेश पदाधिकारियों ने तय किया कि सम्मेलन का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर किया जाए, ताकि शासकीय दूूरी का नियम भी न टूटें और लोग संक्रमण से सुरक्षित भी रहें।

संगठना के राष्ट्रीय मैट्रीमोनियल हेड अनिल रांका और प्रफुल्ल पारेख ने युवाओं से उनकी पसंद-नापसंद पूछी। खास बात यह रही कि इस दौरान सारे नाते-रिश्तेदार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। संगठना के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने बताया कि संक्रमणकाल में रिश्ते तलाशना मुश्किल हाे गया है क्योंकि लोग कहीं आ-जा नहीं सकते।

ऐसे में हमने इसे आसान बनाने की कोशिश की और सफल भी रहे। हमें पूरी उम्मीद है कि कार्यक्रम जितना सफल रहा, नतीजे भी उतने ही बेहतर आएंगे। सम्मेलन के जरिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं का रिश्ता तय होगा।

20 से ज्यादा एनआरआई हुए शामिल

स्टेट मेट्रीमोनी हेड मनोज कोठारी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में देश के नौ राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल) से 216 और अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, थाईलैंड और दुबई जैसे देशों से 20 प्रतिभागी शामिल हुए। इनमें 188 लड़के और 148 लड़कियां थीं।

डॉक्टर, सीए, इंजीनियर के अलावा कई बिजनेसमैन भी अपने पसंद का जीवनसाथी तलाशने सम्मेलन में शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र दुग्गड़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। अतिथि के रूप में मैथोडेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर कल्पक गांधी और अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स के डायरेक्टर तिलोकचंद बरड़िया मौजूद रहे।

27 जून को होगा एक और सम्मेलन

संगठना के राज्य मैट्रीमोनी हेड मनोज कोठारी व प्रचार प्रसार प्रभारी चंद्रप्रकाश ललवानी ने बताया कि परिचय सम्मेलन में हमारा लक्ष्य 350 प्रतिभागियों का था, लेकिन रजिस्ट्रेशन अधिक आ गए हैं। ऐसे में 27 जून को एक और वर्चुअल परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

जो लोग पंजीयन कराने से चूक गए हैं, वे रजिस्ट्रेशन के लिए ‘बीजेएस कनेक्ट’ एप डाउनलोड करके पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 74150-11111, 88397-41415, 94255-09777 पर भी संपर्क कर सकते हैं।