ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

पीटीआई नेता की मांग- कुख्यात आईएसआई राजनीतिक विंग को दफनाया जाए

इस्लामाबाद| पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता आजम स्वाति ने शुक्रवार को हिरासत में प्रताड़ना के लिए दो सैन्य अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें उनके पदों से हटाने की मांग की। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति को इस महीने की शुरूआत में सशस्त्र बलों के खिलाफ एक विवादास्पद ट्वीट के मामले में दर्ज एक एफआईआर के बाद गिरफ्तार किया गया था। अपनी गिरफ्तारी के बाद, स्वाति ने आरोप लगाया है कि उसके कपड़े उतारे गए और उसे प्रताड़ित किया गया। पिछले हफ्ते, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने स्वाति के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिरासत में यातना की निंदा की। मानवाधिकार पर सीनेट की स्थायी समिति ने भी इसकी निंदा की।

शुक्रवार को पीटीआई नेता ने आरोप लगाया कि मेजर जनरल फैसल और सेक्टर कमांडर फहीम दुर्व्यवहार और हिरासत में यातना के पीछे दो अपराधी थे। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने प्रेसर में उनके पूरे नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने राष्ट्र, अदालतों, राष्ट्रपति और संसद सदस्यों से उम्मीद के साथ नामों का खुलासा किया कि एक उचित जांच की जाएगी और अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया जाएगा।

स्वाति ने आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के कुछ व्यक्तियों को इस देश के श्वेत-श्याम का स्वामी कहा, क्योंकि कोई भी संस्था उन लोगों की ब्लैकमेलिंग से सुरक्षित नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कुख्यात आईएसआई राजनीतिक विंग को दफनाने की भी मांग की, क्योंकि यह सेना का झंडा वाहक होने के बजाय देश के अपमान और बदनामी के लिए जिम्मेदार है।

साथ ही, पीटीआई नेता ने आईएसआई की पेशेवर विशेषज्ञता को स्वीकार किया और सैनिकों और जनरलों की सराहना की, पाकिस्तान को एक जीवित शरीर जिसकी आत्मा उसके लोग और आईएसआई हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह बहादुर सेना का अपमान नहीं कर रहे थे, बल्कि उन्हें सुधार रहे थे, जो कि संविधान के तहत अनुमत है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने घटना के 15 दिन बाद अपने हाथों पर मौजूद यातना के निशान भी दिखाए। उनके अनुसार, सम्मेलन के लिए भाषण स्वाति ने स्वयं उनके वकीलों की सलाह के अनुसार लिखा था। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने वकीलों और पत्रकार समुदाय की मौजूदगी में अपना मामला सुप्रीम कोर्ट में पेश किया।