ब्रेकिंग
पहलगाम में हुवे आतंकी हमले के विरोध में सनातनी धर्म सेना ने निकाली मशाल यात्रा अधिकार सर उठाकर मांगा जाता है-राज्य सरकार सचिव संघ की मांग तत्काल पूरा करे-सुशील शर्मा ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले एक बड़े अंतरराजयीय क्रिकेट सट्टा गिरोह का किया गया भांडाफोड़ भाटापारा शहर के आईपीएल बुकी दिल्ली में बैठकर करत... पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंच विधायक इंद्र साव ने किया समर्थन मोदी की गारंटी से पीछे हट रही राज्य सरकार ::- इंद्र साव भाटापारा नगर पालिका में हुआ पीआईसी का गठन भाटापारा ग्रेन सिटी शाखा के प्रशान्त गाँधी मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध प्रान्तीय अध्यक्ष घोषित हुवे नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने की अपनी ही होर्डिंग हटाकर अभिनव पहल वाटर फिल्टर प्लांट का लिया जायज़ा भाटापारा में अध्यक्ष और पार्षदों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ। भाटापारा की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है,अब इस विश्वास को विकास कार्यों से पूरा करना... भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष भाटापारा नगर पालिका में दिलीप छाबड़िया निर्विरोध बने उपाध्यक्ष

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराया

टी20 वर्ल्ड कप के 28वें मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हरा दिया है। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने जीत हासिल की। जिम्बाब्वे के सामने 151 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम केवल 147 रन ही बना सकी।

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 71 रनों की पारी नजमूल ने खेली। जिम्बाब्वे की तरफ से मुजरबानी और नगारवा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्मबाब्वे की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज सीन विलियम्स ही संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने 42 गेंदों पर 64 रन की पारी खेल कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया लेकिन 64 के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

इससे पहले  बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 10 के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सौम्य सरकार बिना कोई रन बनाए मुजरबानी का शिकार बने। जल्द ही टीम को दूसरा झटका लगा जब लिटन दास 14 रन के निजी स्कोर पर मुजरबानी का दूसरा शिकार बने। तीसरे विकेट के लिए नजमूल और शाकिब ने 54 रनों की अच्छी साझेदारी की लेकिन 84 के स्कोर पर शाकिब आउट हुए। उन्हें 23 रन के निजी स्कोर पर सीन विलियमस ने चलता किया।

बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो वाला है क्योंकि फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में वह 2 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि जिम्बाब्वे की टीम का हौसला पाकिस्तान के खिलाफ मिली 1 रन की रोमांचक जीत से बुलंद हैं और उसके पास पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। फिलहाल जिम्बाब्वे के टीम 3 अंकों के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बाद तीसरे नंबर पर है।