ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

वैक्‍सीन का उत्‍पादन बढ़ाकर भारत विश्‍व में बन सकता है गेम चेंजर, अमेरिका मदद को तैयार

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि यदि भारत कोविड-19 वैक्‍सीन का उत्‍पादन बढ़ाता है तो वो सीमाओं के पार जाकर एक गेम चेंजर की भूमिका निभा सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता नेड प्राइस ने बताया कि राष्‍ट्रपति ने कहा है कि ये हमारे लिए भी बेहद जरूरी है क्‍योंकि भारत कोरोना महामारी से काफी प्रभावित हुआ है। भारत में कोई भी ऐसा नहीं बचा है जिसको इस महामारी ने अपनी चपेट में न लिया हो। इसलिए ही हम चाहते हैं कि भारत हर हाल में वैक्‍सीन का उत्‍पादन बढ़ाए। राष्‍ट्रपति बाइडन ने अपने एक बयान में कहा कि वो अपने हर संबोधन में इस बात का जिक्र करते हैं।

प्रवक्‍ता के मुताबिक राष्‍ट्रपति बाइडन ने कहा है कि भारत में वो क्षमता मौजूद है कि वो वैक्‍सीन उत्‍पादन की क्षमता को बढ़ा सके और गेम चेंजर बन सके। इस बयान के दौरान उन्‍होंने क्‍वाड की बैठक में जो बातें कही गई थीं उनका भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि क्‍वाड की बैठक में अमेरिका समेत अन्‍य सदस्‍य देश इस बात पर एकमत थे कि भारत को वेक्‍सीन के उत्‍पादन में तेजी लानी चाहिए। इस बैठन में भारत को वैक्‍सीन उत्‍पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए वित्‍तीय मदद तक की बात कही गई थी।

इस बैठक में आस्‍ट्रेलिया भारत, जापान और अमेरिका ने हिस्‍सा लिया था। इसमें ये भी तय हुआ था कि सभी देश वैक्‍सीन उत्‍पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए भारत की मदद करेंगे। इसके लिए अमेरिका ने लंबे समय के लिए 50 करोड़ डॉलर की राशि का सहयोग करने की भी बात कही थी। इसके अलावा इस बैठक में इस मदद के अलावा 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्‍त राशि देने की भी बात कही गई थी।

आपको बता दें कि पूरा बाइडन प्रशासन इसको लेकर काफी गंभीर है। प्राइस के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस बात को कह चुके हैं कि अमेरिकी सरकार समेत प्राइवेट सेक्‍टर भी इसमें भारत को सपोर्ट करने के लिए राजी है और भारत की जरूरत के हिसाब से 50 करोड़ डॉलर की राशि की मदद को तैयार है। गुरुवार को बाइडन प्रशासन ने कहा था कि वो दुनिया के विभिन्‍न देशों में ढाई करोड़ कोरोना वैक्‍सीन की खुराक उपलब्‍ध करवाएगा, जिसमें भारत भी शामिल है। इसके अलावा करीब साढ़े 5 करोड़ वैक्‍सीन की खुराक को इस महीने के अंत तक उपलब्‍ध करवा दिया जाएगा।