ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने PMO पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, अमित शाह और नड्डा से कल की थी मुलाकात

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। वह सोमवार रात को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा व कानून व्यवस्था की स्थिति समेत राज्य के हालात पर शाह को जानकारी दी।

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हिंसा की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि हिंसा में उसकी पार्टी के कई कार्यकर्ता मारे गए हैं। हालांकि, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोपों से इनकार किया है। राज्य सरकार ने 25 मई को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि राज्य में 2 मई को चुनाव के बाद हुई हिंसा में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुवेंदु और उसके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ कांथी नगर पालिका कार्यालय से कथित तौर पर राहत सामग्री चुराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि विरोधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करना बंगाल की सीएम ममता की पुरानी आदत है। भाजपा नेता ने कहा कि वह अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलने और अपने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आए हैं।

अधिकारी ने यह भी कहा कि बंगाल राजनीतिक हिंसा में जान गंवाने वाले पार्टी के उन सभी कार्यकर्ताओं के परिवारों को 5,00,000 रुपये की राशि दी गई है। बंगाल में राष्ट्रपति शासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बंगाल भाजपा प्रमुख मुकुल रॉय कीपत्नी की हालत बहुत गंभीर है। वह कोरोना से संक्रमित हैं।