ब्रेकिंग
भगवान राम की भव्य एवं विराट शोभायात्रा पर सुशील शर्मा ने अपने साथियों के साथ की पुष्प वर्षा, भगवान राम की आरती कर उनका आशीर्वाद लेकर , जमकर रामभक्तो क... भाटापारा में धूमधाम से मना राम जन्मोत्सव, विधायक शिवरतन शर्मा भी डीजे की धुन पर थिरके भगवामय हुआ भाटापारा:रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा, पूरा शहर ... भाटापारा:रामनवमी पर सनातनी धर्म सेना एवं हिंदू संगठनों ने निकाली भगवान राम भव्य शोभायात्रा, हज़ारों लोग हुवे शामिल विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल

अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 199 पेटी अवैध शराब जप्त ,कीमत11,46,240.00रू


जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 721/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
नाम आरोपी – रमेश ढीढी पिता सुन्दरलाल उम्र 30 वर्ष सा. सुढेली थाना सिटी कोतवाली
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/10/20 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुढ़ेली के रमेश ढिढी अपने घर में अवैध रूप से शराब रखा है । कि सूचना है कि प्रशिक्षु आई.पी.एस. श्री जितेन्द्र कुमार यादव एवं आर. विष्णु साहू, प्रहलाद दिनकर, रमेश गोयल के साथ ग्राम सुढेली जाकर रमेश ढिढी के मकान में जाकर पता किया मकान में ताला लगा हुआ था रमेश ढिढी का आसपास पता किये लेकिन नही मिला। मकान का ताला गवाहो के समक्ष तोड़कर अन्दर तलाशी लिया, कमरा अन्दर शराब की कार्टून रखा था जिसमें 198 कार्टून के प्रत्येक कार्टून में 48 पौवा अंग्रेजी शराब रायल ब्लू व्हिस्की भरा कुल पौवा 9504 कुल मात्रा 1710.720 बल्क लीटर शराब भरा कीमती 1140480 रूपये एवं एक सफेद कार्टून में 48 पौवा अंग्रेजी शराब गोवा प्रत्येक में 180 मिली शराब भरा हुआ कुल मात्रा 8.640 बल्क लीटर कीमती 5760 रूपये कुल मात्रा 1719.360 बल्क लीटर कुल कीमत 1146240 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी रमेश ढिढी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आई.पी.एस श्री जितेन्द्र कुमार यादव, सउनि गोकुल प्रसाद पटेल, आरक्षक विष्णु साहू, प्रहलाद दिनकर, रमेश गोयल एवं पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा।