ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

तटरक्षक बल ने मिनिकाय द्वीप के पास श्रीलंका की तीन नौकाएं पकड़ीं

कोच्चि। भारतीय तटरक्षक बल ने मिनिकाय द्वीप के पास भारतीय जल सीमा में श्रीलंका की तीन मछली पकड़ने वाली नौकाओं को पकड़ लिया। इन नौकाओं पर अवैध संचार उपकरण और नशीले पदार्थ पाए गए हैं। आपत्तिजनक सामान मिलने के बाद संबंधित एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। तीनों नौकाएं आकाश दुवा, चातुन रानी 03 और चातुन रानी 08 पर 19 लोग सवार थे।

पांच मार्च को तीनों नौकाएं संदिग्ध हालत पाई गई थीं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तटरक्षक बल के कर्मियों ने नौका में संचार उपकरण का इस्तेमाल और नशीला पदार्थ पाया। पकड़े गए सवारों से पूछताछ के लिए रविवार को नौकाएं विझिांजाम लाई गई। एक नौका के कैप्टन ने स्वीकार किया कि लक्षद्वीप के पश्चिम में करीब 400 नॉटिकल मील दूर एक पाकिस्तानी नौका से उन्होंने 200 किलो हेरोइन, 60 किलो हशीश लिया था। पांच पैकेटों में रखे नशीले पदार्थ को तटरक्षक पोत दिखने के बाद उन्होंने समुद्र में फेंक दिया।

तमिलनाडु में शराब के धोखे में तीन मछुआरों की जान गई

समुद्र में तैरते मिले कंटेनर में बंद तरल पदार्थ को पीने के बाद तीन मछुआरों की मौत हो गई। मछुआरों ने उसे विदेशी शराब समझ कर पी लिया था। मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि 38 वर्षीय मछुआरे की मौत नौका पर ही हो गई जबकि दूसरे 40 वर्षीय मछुआरे को नागपट्टिनम अस्पताल लाने के बाद मृत घोषित किया गया। तीसरे 26 वर्षीय मछुआरे की मौत रविवार को इलाज के दौरान हो गई। ये तीनों रामेश्वरम क्षेत्र के छह मछुआरों के समूह में शामिल थे।

एक मार्च को सभी कोडिआकरै से समुद्र में उतरे थे। जीवित बचे साथियों ने बताया कि शनिवार को कंटेनर मिला था। उन्होंने उसे खोला और उसमें बंद शराब जैसे तरल पदार्थ को पी लिया। कुछ ही देर बाद तीनों बेहोश हो गए। नौका में सवार जिन मछुआरों ने उसे हाथ नहीं लगाया था, उन्होंने नौका को तट की ओर मोड़ दिया। रविवार सुबह वे तट पर पहुंचे।