ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

बिलासपुर में अब वैक्सीन की सेकेंड डोज लगवाने को फोन कर बता रहे, केंद्र है खाली, कराएं टीकाकरण

बिलासपुर। टीकाकरण को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नई-नई युक्ति अपना रहे हैं। अब ऐसे लोगों को फोन से संपर्क किया जा रहा है, जिनकी दूसरी डोज का समय आ गया है और वे टीका लगवाने केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। उन्हें फोन कर बताया जा रहा है कि केंद्र खाली है कृपया आकर टीका लगवा लें।

दूसरे चरण का टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। जिले में कुल 67 प्रतिशत जनसंख्या को टीका लगा है। जिसमें से 43 प्रतिशत ही कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेकर सुरक्षा दायरे में आए हैं। वही तकरीबन 15 प्रतिशत का दूसरा डोज का समय आ चुका है, लेकिन वे टीका लगवाने केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर तक 70 प्रतिशत जनसंख्या को दो डोज लगाने का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है।

इस समस्या को देखते हुए सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिस केंद्र में भीड़ कम चल रही है, वहां के स्टाफ दूसरा डोज वालों को फोन लगाकर उन्हें बताए की केंद्र में भीड़ नहीं है। तत्काल आकर टीका लगवाकर सुरक्षा दायरे में आ जाएं। वहीं अब टेलीफोनिक संपर्क कर टीकाकरण को बढ़ाया जा रहा है।

बड़े-बड़े केंद्रों में भी हुई भीड़

बीते एक महीने से टीकाकरण की रफ्तार बड़ी रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में टीका लगा है। ऐसे में अब केंद्रों में भीड़ कम होने लगी है। आलम यह है कि शहरी क्षेत्र के बड़े केंद्रों में भी भीड़ छटने लगी है। सिम्स, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कालेज, देवकीनंदन स्कूल, संजय तरण पुष्कर जैसे बड़े केंद्रों में अब बिना किसी परेशानी के टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में लोगों को फोनकर बुलाया जा रहा है और टीकाकरण को बढ़ाया जा रहा है।

टीकाकरण अभियान सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। दूसरे चरण का टीकाकरण पूरा कराना है। ऐसे में लोगों को फोनकर जानकारी दी जा रही है कि केंद्र खाली है, इसलिए आकर टीका लगवाकर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएं।

डा. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ