ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

कोई व्हील चेयर से तो कोई परिजन का सहारा लेकर पहुंचा कोरोना का टीका लगवाने

भोपाल। कोरोना टीकाकरण को लेकर अब लोग उत्‍साहित नजर आ रहे हैं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के अलावा लॉकडाडन भी था। इसके बाद भी लोगों में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था। कुछ लोग चलने-फिरने में असमर्थ थे तो उन्‍होंने व्हील चेयर से टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाया। टीका लगवाने वालों में ज्यादातर 45 से 60 साल के बीच के थे। बता दें के इस उम्र के लोगों को एक अप्रैल से टीका लगवाने की शुरुआत हुई है। इसके पहले इन्हें सिर्फ 19 चिन्हित बीमारियां होने पर ही टीका लगाया जा रहा था। कुछ केंद्रों में टीकाकरण को लेकर अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं

एम्स : शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लगवाया टीका, नहीं थी भीड़

एम्स भोपाल में सबह 11 बजे के करीब टीकारकण केंद्र पर सात लोग पंजीयन करा रहे थे। यहां व्हील चेयर से टीका लगवाने पहुंचीं साकेत नगर निवासी मंजू शर्मा ने बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर था, इसलिए टीका लगवाने के लिए नहीं आई थीं। अब कोरोना का संक्रमण फिर तेजी से बढ़ने लगा तो छुट्टी के दिन ही टीका लगवाने के लिए आ गए। यहां दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंचे दिनेश परिहार ने बताया कि दो दिन पहले बुखार आया था। यह जानकारी लेने के बाद पैरामेडिकल स्टाफ ने उन्‍हें बाद में आने को कहा है।

नवजीवन अस्पताल: टीकाकरण ही नहीं हुआ

जिला प्रशासन द्वारा तैयार सूची में बाग सेवनिया स्थित नवजीवन अस्पताल का नाम भी था। यहां टीकाकरण के बारे में पूछा गया तो स्टाफ ने कहा कि आज छुट्टी है। हालांकि, यहां पर टीकाकरण कराने वाला कोई हितग्राही भी नहीं दिखा।

जेपी अस्पताल: अन्य दिनों से कम भीड़ रही, आधे घंटे नहीं किया इंतजार

जेपी अस्पताल में अन्य दिनों के मुकाबले भीड़ कम रही। पंजीयन के लिए बनाए दो काउंटरों में तीन-तीन लोग खड़े थे। टीका लगाने के बाद सभी को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा था। टीका लगवाने के बाद आधे घंटे तक निगरानी कक्ष में बैठने की व्यवस्था है, लेकिन सिर्फ दो लोग ही बैठे थे। टीका लगवाने वाले कर्मचारियों ने टीके के संभावित दुष्प्रभाव के बारे में भी किसी को नहीं बताया। यहां टीका लगवाने के लिए पहुंचे 59 साल के दिव्यांग दीपक सेठ ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना जरूरी है

गोविंदपुरा आइटीआइ: 15 मिनट में ही चले गए टीका लगवाकर

गोविंदपुरा आइटीआइ के पास शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। टीका लगवाने के बाद लोग आधे घंटे तक रुकने की जगह 15 मिनट में ही घर जा रह थे। अच्छी बात यह रही कि केंद्र में सभी लोगों ने सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया। मास्क पहनकर अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान दे रहे थे।

विवेकानंद चौराहा- केंद्र पर नहीं थी पर्याप्त व्यवस्थाएं

विवेकानंद चौराहे पर बने केंद्र पर सुरक्षति शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। यहां टेंट लगाकर टीकाकरण केंद्र बनाया गया। लोग धूप में ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। रजिस्ट्रेशन के बाद मैसेज आने तक लोगों को धूप में ही खड़े रहना पड़ा। हैरत की बात तो यह है कि यहां पर जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, उन्हें आधे घंटे तक निगरानी में रखने के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं थे।