भारतीय महिला हॉकी टीम ने जूनियर विश्वकप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर विश्वकप्र में अपना अजेय क्रम जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी। यह सिर्फ दूसरी बार है जब भारत इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचा है। पूल चरण में सभी मैचों में जीत के बाद तालिका में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम के लिए अंतिम आठ के इस मैच में मुमताज खान (11वें मिनट), लालरिंडिकी (15वें मिनट) और संगीता कुमारी (41वें मिनट) ने गोल किए। भारत का अगला मुकाबला रविवार को तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।