ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स...

जयसिंहनगर के जंगलों में नहीं थमा हाथियों का उत्पात

भोपाल । प्रदेश के शहडोल वन व्रत्त के जयसिंहनगर के जंगलों में हाथियों के झूंड ने उत्पात मचा रखा है। करीब नौ हाथियों के झूंड लोगों के मकान तोड रहे और घर में सामान को रौंद कर नूकसान पहुंचा रहे हैं। ये हाथी करीब पखवाडे भर से क्षेत्र में घूम रहे हैं। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। रविवार की सुबह ग्राम पंचायत वनचाचर के अमानदार गांव में हाथियों का दल घुस गया और जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन कच्चे मकानों में तोड़फोड़ करते हुए अंदर रखे सामान को रौद डाला। हाथियों की आहट पाते ही गांव के लोग घरों से बाहर दूर चले गए और जब तक वहां हाथी रहे कोई सामने नहीं आए। जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल रविवार की सुबह जंगल के रास्ते से गांव में घुस आया और तोड़फोड़ मचाने लगा। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अगर यहां कोई आसपास होता तो जान का भी नुकसान हो सकता था। एक दर्जन से अधिक गांवों में मुनादी कराई जा रही है कि लोग जंगल की ओर ना जाएं हाथियों से खतरा है। लोग जंगल की ओर नहीं जा रहे हैं लेकिन हाथी गांव में घुसकर ही नुकसान पहुंचा रहे हैं,जिससे लोग डरे हुए हैं और दहशत का माहौल बना है। ड्रोन कैमरे से हाथियों पर नजर रखी जा रही है और हाथी बांधवगढ़ के जंगल की ओर बढ़ भी रहे हैं लेकिन बीच के गांव में एक बार फिर घुसकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। वन विभाग हाथियों से बचाव के लिए कोई संसाधन नहीं है। बाहर से एक्सपर्ट बुलाए गए हैं, जो हाथियों के नेचर को समझने की कोशिश कर रहे हैं। एक दूसरा दल भी खैरा थाना क्षेत्र में घूम रहा है। इस दल में 3 हाथी है जो गांव के आसपास ही नजर आ रहे हैं। इन हाथियों ने भी कच्चे मकानों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है और फसलों को रौंद रहे हैं। हाथियों से अब तक आधा सैकड़ा लोग प्रभावित हो चुके हैं जिन की फसलें या मकानों को नुकसान पहुंचा है। डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया कि हाथियों का दल घूम रहा है और नुकसान भी पहुंचाया है। जिन्हें नुकसान हुआ है उन्हें विभाग द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। हाथियों पर नजर रखी जा रही है और विभागीय नियमानुसार सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।मालूम हो कि जयसिंह नगर वन परिक्षेत्र क्षेत्र में पहले 5 लोगों को रौंदकर हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है। एक दर्जन से अधिक लोगों के मकानों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है। अभी बीच में तीन चार दिन से हाथियों का दल शांति पूर्वक जंगल में घूम रहा था लेकिन रविवार को फिर एक बार गांव में घुसकर नुकसान पहुंचाया है, जैसे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पिछले 15 दिन से हाथियों पर वन विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग नजर रखे हुए हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए पंचायत भवनों में रहने खाने की व्यवस्था भी संचालित हो रही है लेकिन हाथी गांव बदल-बदल कर घुस रहे हैं, जिससे प्रशासन की व्यवस्था भी सफल नहीं हो पा रही है।