ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

चलती फिरती कार में चला रहा आइपीएल का सट्टा कारोबार, मैच की एक-एक गेंद पर लाखों का दांव

जबलपुर। जबलपुर के सटोरिए हाईटेक होते जा रहे हैं। वे चलती-फिरती कार में आइपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहे हैं। मोबाइल पर आइपीएल का सीधा प्रसारण देखते हुए 1-1 गेंद पर लाखों रुपए का दांव लगवा रहे हैं। आईपीएल मैच शुरू होते ही क्रिकेट के सटोरिए भी सक्रिय हो गए शहर से लेकर गांव तक सटोरियों ने अपना नेटवर्क फैला लिया है और हर मैच पर अकेले जबलपुर से करोड़ों रुपए के दांव लगाए जा रहे हैं पुलिस भी सटोरियों के पीछे पड़ी हुई है। चारों तरफ मुखबिरों का जाल बिछाया गया है, ताकि एक भी सटोरिया पुलिस की नजर से बचने न पाए। गोरखपुर व बेलबाग पुलिस ने कार्रवाई कर आइपीएल क्रिकेट के छह सटोरियों को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। उनके कब्जे से एक एलईडी टीवी, आठ मोबाइल व 16 हजार 820 रुपये नकद जब्त किए गए। घटना के संबंध में गोरखपुर थाना प्रभारी सारिका पांडेय ने बताया कि रविवार रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाहाबाद बैंक के पास नर्मदा रोड गोरखपुर में सड़क किनारे खड़ी कार में दो सटोरिये आइपीएल का सट्टा खिलवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार में बैठे हरीश उर्फ विक्की मनानी 33 वर्ष निवासी गुडविल काम्पलेक्स नेपियर टाउन ओमती एवं रौमी चेलानी 33 वर्ष निवासी कुवेर रेसीडेंसी गोपाल सदर कोतवाली को पकड़ा गया। कार में बैठकर दोनों हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जा रहे आइपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल से आनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। मोबाइल जब्त कर जांच की गई तो उस पर ग्राहकों द्वारा सट्टे का दांव लगाया जा रहा था, जिसकी आवाज सुनाई दे रही थी। आनलाइन सट्टा खिलवाने के लिए वह ग्राहकों को पासवर्ड देता था। सटोरियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, 51 सौ रुपये नकद, कार एमपी 09 सीएस 9564 को जब्त कर सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। सटोरिया आइपीएल की हर एक गेंद पर सट्टे का दांव लगा रहे थे।

इधर, सटोरियों पर महामारी एक्ट की भी कार्रवाई: बेलबाग क्षेत्र में दबोचे गए क्रिकेट सटोरियाें के खिलाफ महामारी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत भी प्रकरण दर्ज किया गया। सट्टा खिलवाते समय वे कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे थे। घटना के संबंध में सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज ने बताया कि विशाल उर्फ विक्की खटीक बढ़ई मोहल्ला स्थित मकान में सनराईजर हैदराबाद एवं दिल्ली कैपिटल क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा खिलवा रहा है।

पुलिस टीम ने दबिश दी जहां विशाल अपने साथी सौरभ उर्फ सिक्की प्रधान निवासी फूटाताल, प्रशांत रत्नाकर उर्फ छोटू 21 वर्ष एवं विवेक उर्फ सोनू खटीक 19 वर्ष निवासी बडी खेरमाई सट्टा खिलवाते मिले। मैच की प्रत्येक गेंद पर मोबाइल से आनलाइन दांव लगवाया जा रहा था। एक कमरे में बैठकर मास्क व शारीरिक दूरी का पालन न करने के कारण सटोरियों के खिलाफ महामारी एक्ट का भी प्रकरण दर्ज किया गया। चारों के कब्जे से एलईडी टीवी, चार मोबाइल, 11 हजार 720 रुपये तथा क्रिकेट सट्टा से संबंधित लाखों रुपये का हिसाब मिला।