ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

उल्टी-दस्त होने के बाद अस्पताल नहीं गए, भाई-बहन की मौत

जशपुर: चाहे बुखार हो या उल्टी-दस्त। आज भी गांव में लोग किसी के बीमार होने पर सबसे पहले यह शक करते हैं कि किसी ने नजर लगा दी या भूत-प्रेत की बाधा है। इसी अंधविश्वास ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। बगीचा ब्लॉक के कुदमुरा पतराटोली में बुखार व उल्टी दस्त से भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं मृत बच्चों की बड़ी बहन व माता-पिता कुनकुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। कुदमुरा पतराटोली निवासी भीम चौहान के दोनों बच्चे सूरज 9 वर्ष और सुभद्रा 11 वर्ष शुक्रवार को स्कूल गए थे। सूरज को स्कूल में ही बुखार आया और उसने उल्टियां करनी शुरू कर दी।यह देख स्कूल के शिक्षकों ने उसे छुट्टी दे दी। सूरज को गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने दवाइयां दी थी और कहा था कि इसे घर जाकर खा लेना। सूरज स्कूल से घर पहुंचा तो उसकी बड़ी बहन सुभद्रा को भी स्कूल में यही शिकायत आई। सुभद्रा भी घर चली आई। घर में दोनों बच्चे बुखार से तप रहे थे और उल्टियां कर रहे थे। यह देख भीम चौहान को लगा कि उसके दोनों बच्चों पर किसी ने जादू-टोना कर दिया है। भीम चौहान घर में झाड़फूंक करने वाले को बुलाया और झाड़फूंक शुरू करा दी। झाड़फूंक करने वाले ने भी घंटों तक कई बीमार बच्चों को उनके घर पर रोके रखा।किस वजह से बीमार हुए, पता नहीं चलाबगीचा बीएमओ डॉ. सीआर भगत ने बताया कि एक परिवार के सभी सदस्यों का उल्टी-दस्त से पीड़ित होना और बच्चों में बुखार का आना संकेत देता है कि सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। परिवार के सदस्यों ने जरूर भोजन में कुछ ऐसा खा लिया होगा, जो कि विषाक्त था, पर किस चीज के खाने की वजह से सभी बीमार पड़े, यह अभी पता नहीं चल पाया है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्य बीमार हैं।गांव में नहीं फैली है बीमारी, एक प्रभावितघटना के बाद बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान जांच के लिए कुदमुरा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सिर्फ एक परिवार के सभी सदस्य उल्टी-दस्त के शिकार हुए हैं। पूरे गांव में उल्टी-दस्त फैल गया है, ऐसी कोई बात सामने नहीं आए हैं। गांव में अन्य परिवार के लोग स्वस्थ हैं। गांव में पानी की सुविधा के लिए हैंडपंप लगा है। ग्रामीणों के दूषित पानी पीने जैसी भी कोई बात सामने नहीं आई है।सबकी तबीयत बिगड़ी तब निकले अस्पतालदोनों बच्चों की हालत काफी गंभीर होने लगी और इसी बीच भीम चौहान, उसकी पत्नी व बड़ी बेटी सावित्री को भी उल्टी-दस्त शुरू हो गई। यह देखने के बाद गांव वालों की सलाह से भीम चौहान परिवार के सभी सदस्यों को लेकर बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाने के बजाए सीधे कुनकुरी के निजी अस्पताल के लिए निकला। अस्पताल जाते वक्त सूरज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, वहीं बहन सुभद्रा की अस्पताल में मौत हो गई।