बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन को बनाया कप्तान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के लिए शनिवार को 17 सदस्यीय अपनी टीम की घोषणा कर दी। बीसीबी ने एशिया कप 2022, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ टी20 सीरीज और फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बैठक के बाद कहा, ”शाकिब अल हसन, आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप तक टीम के कप्तान हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की और उन्होंने कहा है कि उनसे अब आगे कोई गलती नहीं होगी।”