जन्माष्टमी पर कान्हा की भक्ति में डूबा रहेगा संसार
इस बार भी जन्माष्टमी तिथि दो दिन की मनाई जा रही है। इस बार 18 अगस्त और 19 अगस्त दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। दरअसल भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि रात को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस बार भी जन्माष्टमी तिथि दो दिन की मनाई जा रही है। इस बार 18 अगस्त और 19 अगस्त दो दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है। दरअसल भाद्रपद महीने की अष्टमी तिथि रात को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए एक दिन पहले व्रत रख लोग रात के 12 बजे कृष्ण जम्नोत्सव मनाते हैं। इस दिन सभी कृष्म की भक्ति में सराबोर हो जाते हैं। आप भी इस दिन कृष्ण की भक्ति में जाएं लीन और शेयर करें भगवान कृष्ण के ये शानदार भक्तिमय शुभकामना संदेश
पलकें मेरी झुकें तो आप मेरा नमन स्वीकार करें
मस्तक मेरा झुकें तो आपको मेरा चरण स्पर्श पहुंचे
ऐसा मन कहां से लाऊं
कि याद आपको करूं और आपके दर्शन हो जाए
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,