ब्लाउज़ सिलवाते समय रखें इन बातों का ध्यान
बॉडी के हिसाब से चुनें ब्लाउज़ : अपनी पसंद का ब्लाउज बनवाते समय जो सबसे पहली बात का ध्यान रखना है वो है बॉडी शेप। जैसे- अगर आपके हाथ पतले हैं तो मेगा स्लीव ब्लाउज़ अच्छा लगेगा। आप फ्रिल ब्लाउज़ भी ट्राय कर सकती हैं।अगर आप स्लिम हैं, तो ब्लाउज़ की जगह साड़ी के साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं।
पेप्लम ब्लाउज़ : डे आउटिंग, नाइट पार्टी के लिए ये ऑप्शन बेस्ट है।डिलीवरी के बाद पेट निकल आया है, तो इसे छिपाने और साड़ी में खूबसूरत नजर आने के लिए पेप्लम स्टाइल ब्लाउज़ चुनें।बैकलेस ब्लाउज़ : अगर आपकी बैक पर टोन्ड है, तो इसे हाइलाइट करने के लिए लो बैक या बैकलेस ब्लाउज़ का ऑप्शन चुन सकती हैं।वहीं अगर आपको नेक कवर्ड रखना है, लेकिन स्टाइलिश भी नजर आना है, तो इसके लिए ब्लाउज़ में पीछे की तरफ ऊपर से नीचे तक ब्लाउज़ के या कॉन्ट्रास्ट कलर के बटन्स लगवा सकती हैं। पर्ल के साथ भी आप ये एक्सरपेरिमेंट कर सकती हैं।कॉलरवाला ब्लाउज़ : ऑफिस लुक के लिए ब्लाउज़ बनवाना है तो पीटरपैन या कॉलरवाला ब्लाउज़ ज्यादा अच्छा रहेगा। जिसमें आप स्टाइलिश तो नजर आएंगी ही साथ ही कंफर्टेबल भी रहेंगी।अंगरखा ब्लाउज़ : तीज-त्योहार पर हटके लुक पाने के लिए नॉटेड, अंगरखा स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें।