कृषि कानून: सरकार से बातचीत करने के लिए किसान तैयार, राकेश टिकैत ने रखी एक शर्त
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार से बातचीत करने की बात दोहराई है। राकेश टिकैत का कहना है किसान संगठन केन्द्र के साथ बातचीत फिर शुरू करने को तैयार हैं, लेकिन यह बातचीत नये कृषि कानूनों को वापस लेने पर होनी चाहिए।
बातचीत केन्द्र के नये कृषि कानूनों को वापस लेने पर हो: टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि मांगें पूरी होने से पहले किसानों के प्रदर्शन स्थल से हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब सरकार बात करना चाहेगी, संयुक्त किसान मोर्चा बात करेगा। लेकिन बातचीत केन्द्र के नये कृषि कानूनों को वापस लेने पर होनी चाहिए।
26 मई को ‘काला दिवस’ मनाएंगे किसान
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक बार फिर बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। किसान कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर 26 मई को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाएंगे। प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि सरकार इन तीनों कानूनों को वापस ले. साथ ही किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए नया कानून भी चाहते हैं।