UPSC की ओर से जियो साइंटिस्ट के 285 पदों पर निकली भर्ती
जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस साल इस परीक्षा के माध्यम से कुल 285 पदों पर भर्ती होगी। UPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जियो साइंटिस्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जियोलॉजिस्ट ग्रुप A के कुल 216 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके अलावा जियो फिजिस्ट ग्रुप A के 21 पदों पर, केमिस्ट के 19 और साइंटिस्ट बी के 29 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
फीस- उम्मीदवारों को अप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपये जनरल कैटेगरी और ओबीसी उम्मीदवारों को जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।
2. वेबसाइट के होम पेज पर What’s New के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Exam Notification: Combined Geo-Scient (Preliminary) Examination, 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब Click Here to Apply के ऑप्शन पर जाएं।
5. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।
6. रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
7. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें।