ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

अन्नदाता किसान ही भगवान का दूसरा रूप है- सुशील शर्मा


भाटापारा। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा चोपाल कार्यक्रम के तहत आज ग्राम चंदली और केशला पहुँच कर किसानो से रूबरू हुये,किसानो को सम्बोधित करते मंडी अध्य्क्श सुशील शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनेक योजनाओं की जानकारी देते कहा कि सभी किसान हमारे अन्नदाता है और अन्नदाता ही भगवान का दूसरा रूप होता हाई,अन्नदाता का सम्मान छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल सदेव करते है हम सभी को अपने मुखिया भूपेश बघेल के हाथों को मज़बूत करने उनकी जंकल्यानकारी योजनाओं से लाभ लेकर करना चाहिये,आज किसानो के हितार्थ धान ख़रीदी अब ०१ नवम्बर से प्रदेश के सभी सोसायटी की की जायेगी,इससे अब किसानो को अपने फसल काटने के बाद इंतज़ार धान बेचने के लिये नही करना पड़ेगा,जल्द फसल काटकर किसान अपने खेतों में दूसरी फसल भी लगा सकता है,
मंडी अध्य्क्श सुशील शर्मा ग्राम चंदली के किसानो के खेतो में भाटापारा शाखा नहर से पानी पहुँचाने हेतु पैदल किसानो के साथ मोपका-धनेली खार तक जाकर शाखा नहर का निरिछन भी किया,किसानो ने बताया की सन १९७६ के बाद आज तक मोपका से चंदली-सिलवा तक बने शाखा नहर में कोई निर्माण कार्य नही किया गया है जिसके कारण नहर पूरी तरह जीर्ण शीर्ण हालत में दिखाई दे रही है अविलम्ब इस शाखा नहर का पूर्ण रूप से निर्माण करना अति आवश्यक है, साथ नावोक़ो सीमेंट पलांट सोनाडीह के द्वारा रेल लाइन के नीचे पुल निर्माण करते समय ८ इंच मोटी सीमेंट कंकरीट कर निर्माण किया गया है जिसके कारण नहर लाइन की गहराई नीचे और सीमेंट कंकरीट की ऊँचाई अधिक हो चुकी है इससे नहर से पानी बहने में रुकावट हो रही है इसी सीमेंट कंकरीट के कारण आज तक ग्रामीण किसानो के खेतो में शाखा नहर का पानी नही पहुँच पा रहा है,नहर निर्माण के अधिकारी बेहद लापरवाह हो चुके है,तत्काल इस समस्या का निराकरण कर शाखा नहर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाये।
सुशील शर्मा के गाँव पहुँचने पर ग्रामीण जनो ने बाजा गाजा और फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया इस अवसर पर किसान नेता हेमंत उपाध्याय,रामाशंकर पटेल,रघुनाथ पटेल,केवल ध्रुव,बोधराम पटेल,विशाल गिरी गोस्वामी,देशीराम साहू,परदेशी पटेल,पारस ध्रुव,रोहित ध्रुव,प्रीतराम यादव हदय राम यादव,मोतीलाल ध्रुव,बोधिराम ध्रुव,दिलीप यादव,नंदकिशोर टेक़राम ध्रुव,कलराम कुर्रे,प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।