ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

मेथी तेल से बालों की समस्या आसानी से करे दूर

मेथी तेल के लगातार इस्तेमाल से आप बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। मेथी के बीज में प्रोटीन की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है, जो बालों को हेल्दी रखने और उनकी ग्रोथ के लिए बहुत ही जरूरी तत्व है। इसके अलावा मेथी में लेसिथिन भी होता है, जो बालों को मजबूत बनाने और उन्हें मॉइस्चराइज करने में भी मदद कर सकता है।
बालों का झड़ना करता है कम
बाल झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए मेथी दाने को नारियल तेल में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले मेथी दाने को पीसकर पाउडर बना लें और फिर इसमें नारियल तेल मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें। हफ्ते में दो दिन इसे यूज करें। वैसे बाजार में मेथी का तेल भी उपलब्ध है आप चाहें तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाल बढ़ाने में मददगार
बालों को मजबूत, चमकदार और लंबा बनाने के लिए मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसे पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू कर लें।
मेथी तेल इस्‍तेमाल का तरीका
स्‍कैल्‍प पर इस तेल से अच्छी तरह मालिश करें। तेल को स्कैल्प से लेकर बालों की लंबाई तक पूरा लगाएं। 2 घंटे या कोशिश करें रात भर लगा रहने दें। सुबह शैम्पू कर लें। जल्द रिजल्‍ट पाने के लिए हफ्ते में 2 बार इसका इस्‍तेमाल करें।
मेथी तेल के अन्य फायदे

मेथी तेल के लगातार इस्तेमाल से बाल घने होने लगते हैं।
मेथी के बीज आयरन और प्रोटीन से भरपूर होते हैं और ये दोनों ही तत्व बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी हैं।
मेथी तेल लगाने से बालों को विटामिन सी भी मिल जाता है जो बालों की ग्रोथ में मददगार है।
मेथी का तेल लगाने से डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलता है।