ब्रेकिंग
ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया भाटापारा में ब्राउन शुगर का कारोबारी गिरिफ़्तार,ड्रग्स विभाग निष्क्रिय,युवाओं का भविष्य अंधकार में ,गृह मंत्री त्यागपत्र देवे—सुशील शर्मा

पंजाब कांग्रेस के कैशियर अमित बोले- सभी दस्तावेज मौजूद; मानहानि का केस दायर करेंगे

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के कैशियर एवं पठानकोट के पूर्व विधायक अमित विज।पंजाब कांग्रेस के कैशियर एवं पठानकोट के पूर्व विधायक अमित विज ने कहा कि उनके खिलाफ निगम में अनियमितताओं की विजिलेंस जांच उस व्यक्ति की शिकायत पर शुरू की गई, जो स्वयं आपराधिक मामलों में संलिप्त है। उन्होंने दावा किया कि पठानकोट पुलिस ने आरोपी को बीते दिनों गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। विज ने कहा कि विजिलेंस के बुलाने पर वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।विज ने कहा कि उनके पास मामले के शिकायतकर्ता के खिलाफ सभी दस्तावेज मौजूद हैं। वह जल्द ही उसके खिलाफ मानहानि का केस दायर करेंगे। विज के मुताबिक माइनिंग अधिकारी अभिषेक खत्री की शिकायत पर पठानकोट पुलिस ने 18 अक्टूबर को अंकित मेहरा व अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इससे स्पष्ट है कि यह नकली माइनिंग अफसर बन कर वसूली करते थे।बदनाम करने का प्रयासविज ने अपने खिलाफ पॉलिटिकल साजिश रचने के प्रयास की आशंका जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हुआ पठानकोट का विकास विरोधी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए आधारहीन शिकायत कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। विज ने कहा कि उन्होंने जन प्रतिनिधि के नाते ईमानदारी से अपनी ड्यूटी की। उन्होंने राज्य के खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप को सिरे से नकारते हुए कहा कि कभी किसी का नुकसान कर फायदा लेने की सोच नहीं रही।विजिलेंस का एक्शनविजिलेंस अभी कांग्रेस के 6 पूर्व मंत्री व विधायकों के खिलाफ जांच कर रही है। पूर्व मंत्रियों में से एक सुंदर शाम अरोड़ा भाजपा में जा चुके हैं, लेकिन फिलहाल वह 50 लाख रुपए रिश्वत देने के मामले में और भारत भूषण आशू मंडियों में अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के मामले में जेल में हैं। जबकि साधू सिंह धर्मसोत और संगत सिंह गिलजियां जमानत पर बाहर हैं। कांग्रेस की टिकट पर दाखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके कैप्टन संदीप संधू के खिलाफ भी विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है। कैप्टन संधू पंजाब कांग्रेस के संगठन महामंत्री हैं।