ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

दुनिया में जारी है कोरोना महामारी का कहर, वियतनाम समेत कई देशों ने हटाई सख्त पाबंदियां

हनोई। दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है। कोरोना महामारी की शुरुआत को अब डेढ़ साल से भी अधिक का समय बीत चुका है लेकिन इस महामारी का कहर कम नहीं हो रहा है। दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़कर 23 करोड़ के पार जा पहुंचे हैं। वहीं, अब तक कुल 47.60 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

वियतनाम हटाएगा सख्त पाबंदियां

इस बीच, दुनिया के कई देश कोरोना से जुड़ी सख्त पाबंदियों में छूट दे रहे हैं। वियतनाम का सबसे बड़ा शहर व्यापार को पुनर्जीवित करने के लिए COVID-19 प्रतिबंधों को उठाना शुरू करेगा। शहर के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वियतनाम का व्यापार केंद्र हो ची मिन्ह सिटी गुरुवार को कोरोना वायरस प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर देगा, जिससे अधिक व्यावसायिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू किया जा सकेगा।

6.14 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

ये हैं सबसे प्रभावित देश

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,381,790), यूके (7,772,623), रूस (7,355,883), फ्रांस (7,094,334), तुर्की (7,066,658), ईरान (5,559,691), अर्जेंटीना (5,253,765), कोलंबिया (4,954,376), स्पेन (4,953,930), इटली (4,665,049), इंडोनेशिया (4,211,460), जर्मनी (4,216,507) और मैक्सिको (3,645,599) है

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों के साथ पहले नंबर पर है। अमेरिका में अब तक कुल 43,225,044 केस और 6,92,547 मौतें सामने आई हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 3,36,97,581 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

इन देशों में 1 लाख से अधिक मौतें

दुनिया के कई देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (595,446), भारत (447,194), मैक्सिको (275,450), पेरू (199,314), रूस (201,854), इंडोनेशिया (141,709), यूके (136,736), इटली (130,807), कोलंबिया (126,219), ईरान (119,888), फ्रांस (117,348) और अर्जेंटीना (115,038) शमिल हैं।