ब्रेकिंग
भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका...

डीएफओ के वाहन चालक का एएसआइ बेटा बाघ की खाल की तस्करी में शामिल

जगदलपुर।  बाघ के शिकार और उसकी खाल की तस्करी के मामले में आरोपितों से पूछताछ करने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं। मामले में सात पुलिसकर्मियों के नाम उजागर हो चुके हैं जबकि सूचना यह है कि एक अधिकारी की भी इसमें भूमिका है। शुक्रवार सुबह पकड़े गए पुलिसकर्मियों ने बयान दिया है कि उनसे साहब ने किसी मामले में कार्रवाई करने के लिए जाने की बात कही थी। उन्हें तो यह पता ही नहीं था कि गाड़ी में बाघ की खाल पड़ी है। अब इसमें कौन से साहब की भूमिका है यह नहीं पता चल पा रहा है।

सूत्रों से पता चला है कि शनिवार को गिरफ्तार कर बीजापुर से यहां लाए गए पुलिस विभाग के दो सहायक उपनिरीक्षकों में एक संतोष बघेल के पिता श्याम बघेल बीजापुर डीएफओ की गाड़ी के ड्राइवर हैं। मामले में वन विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की बात दबे सुर में बड़े अधिकारी स्वीकार भी कर रहे हैं पर किसकी क्या भूमिका है यह नहीं बताया जा रहा है।

वन विभाग ने शनिवार को पाढ़ापुर व बड़े कमेली गांवों से तीन ग्रामीणों को बाघ का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होंने खाल का सौदा किससे किया यह नहीं बताया जा रहा है। अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ने में लगे हैं कि अभी पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को गिरफ्तार पांच पुलिस व दो स्वास्थ्य विभाग विभाग के कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया है। शनिवार को गिरफ्तार तीन शिकारियों बुधरू कुंजाम, भीमा इलामी, रामलाल तामू, एक शिक्षक रामेश्वर सोनवानी व बीजापुर के दो एएसआई संतोष बघेल व रमेश अंगनपल्ली से रविवार को दिनभर पूछताछ की गई।

सभी दे रहे गोलमोल जवाब

बताया गया है कि यह सभी लोग गोलमोल जवाब ही दे रहे हैं। जांच टीम यह पता नहीं कर पाई है कि बाघ की खाल की खरीद फरोख्त का मुख्य आरोपित कौन है। शनिवार को पकड़े गए छह आरोपितों पर भी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्ना धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह है मामला

गरुवार शाम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर महाशिवरात्रि पर तांत्रिक अनुष्ठान करने के लिए घूम रहे हैं। पुलिस व वन विभाग की टीम ने रातभर घेराबंदी के बाद शुक्रवार सुबह एक वाहन से बाघ की खाल बरामद की। मौके पर पांच पुलिस वालों समेत आठ लोग गिरफ्तार किए गए। जांच में पता चला कि बैलाडीला की तराई में फंदा लगाकर बाघ का शिकार किया गया था। शनिवार को तीन शिकारियों व दो पुलिस वालों समेत छह लोग पकड़े गए। मामले की जांच अभी जारी है।