ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया

प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाकर मरहम-पट्टी करा रही हमारी पुलिस

इंदौर। महाराष्ट्र से भूखे-प्यासे लौट रहे सैकड़ों लोग गोल चौराहा (राऊ) आते ही राहत महसूस करने लगते हैं। यहां तंबू लगाकर खड़े पुलिसवालों का अपनापन देखकर वे सारा दुख-दर्द भूल जाते हैं। सुराही में भरा ठंडा पानी, मालवा का देशी नाश्ता (सेंव-परमल), केले, बिस्कुट और खिचड़ी खाते ही भूल जाते हैं कि उनका सफर अभी बाकी है। जरूरतमंदों को स्वास्थ्य संबंधी मदद भी दे रहे हैं। घायल बालक की मरहम-पट्टी भी कराई।

नजदीकी राज्यों से पलायन की खबर मिलते ही तंबू लगाकर जवान यहां खड़े हो गए हैं। उप्र, गुजरात, महाराष्ट्र से आने-जाने वाला हर व्यक्ति गोल चौराहे से ही गुजरता है। टीआइ नरेंद्रसिंह रघुवंशी के अनुसार ज्यादातर लोग महाराष्ट्र से आते हैं। इस बार आने-जाने की समस्या तो नहीं है, लेकिन सफर लंबा होने से खाने-पीने की दिक्कत आती है। लोग दोपहिया और रिक्शा से सैकड़ों किमी की दूरी तय कर रहे हैं। बैठे-बैठे कमर दुखने लगती है। मंगलवार को पांच वर्षीय देवा को जख्मी देखा तो सिहर उठा।

पिता भूपेंद्र और मां और दादी के साथ मैहर जा रहा देवा एक दिन पहले नासिक से रवाना हुआ था। चाय-नाश्ता करने के लिए रिक्शा से उतरा तो पैर में कांच चुभ गया। मां ने पल्लू फाड़ कर लपेटा लेकिन खून बंद नहीं हो रहा था। प्रधान आरक्षक पुष्पा, आरक्षक मुलायम मिनी अस्पताल ले गए और गर्म पट्टी से सिंकाई की। दर्द निवारक गोलियां दीं और मरहम-पट्टी कर रवाना किया। टीआइ के अनुसार कैंप में बुखार, दर्द और विटामिन सी की गोलियां भी रखी गई हैं।

हाथ जोड़ कर गर्म खिचड़ी खिला रहे जवान

हाथ में डंडा लेकर दिखाई देने वाले जवान अगर हाथ जोड़े दिखें तो समझो हमने क्षिप्रा में प्रवेश कर लिया है। एसपी (पश्चिम) महेशचंद्र जैन ने यहां प्रवासी मजदूरों के लिए गरमागरम खिचड़ी की व्यवस्था की है। जैसे वाहनों की जांच होती है, वैसे थाने में पदस्थ सिपाही की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई गई है। महाराष्ट्र पासिंग रिक्शा और बाइक देखते ही जवान हाथ जोड़कर नाश्ता करने की विनती करने लगते हैं। एसपी के अनुसार तंबू में बैठकर नाश्ता करने के बाद उनका मन करे तो हम पार्सल भी बना कर दे देते हैं।