ब्रेकिंग
भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका...

जंगल में पानी की कमी, भटककर पहुंची चीतल को कुत्तों ने बनाया शिकार

कोरबा। गर्मी में प्यास से बेहाल वन्य जीव पानी की तलाश में बार-बार आबादी से लगे तालाब व अन्य स्त्रोतों के पास खींचे चले आते हैं। सोमवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक चीतल गांव के नजदीक आ गई। उस पर आवारा कुत्तों की नजर पड़ गई और उन्होंने हमला कर दिया। आफत में फंसी चीतल को कुछ ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया पर बुरी तरह से घायल हो जाने से उसकी मौत हो गई।

गर्मी बढ़ने के साथ ही साथ नदी-नाले सूख रहे हैं। इससे जंगली जानवर पानी की तलाश में गांव की ओर रुख कर रहे हैं। इन दिनों भटककर आबादी के करीब आ रहे वनमंडल कटघोरा में लगातार चीतलों की मौत हो रही है। दस दिन के भीतर यह चीतलों की तीसरी मौत है।

बावजूद वन विभाग की ओर से जंगलों में जंगली जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं की जा रही और न ही इनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम किए जा रहे हैं। गांव के करीब आने पर आवारा कुत्ते इन पर हमला कर शिकार बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकतर जंगली जानवर पानी प्यास के कारण गांव की ओर भटक कर आ रहे हैं जिसके कारण ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं और इससे उसकी मौत हो रही है।

सोमवार सुबह सात बजे बांगो थाना अंतर्गत ग्राम गुरसिया में जंगल से भटकी चीतल को गांव के कुछ कुत्तों ने मिलकर हमला कर दिया। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाटाए, बुरी तरह घायल हो चुकी चीतल की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

बीते दस दिन में क्षेत्र की तीसरी घटना

इस तरह दस दिन के भीतर तीन चीतल की मौत होना वन विभाग के लिए अच्छी खबर नहीं है। विभाग के अधिकारियों को वन्यजीवों के लिए गर्मी से पूर्व जंगलों में पेयजल की समुचित व्यवस्था करानी चाहिए। इसकी सूचना वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

जंगल से भागने विवश कर रहा दावानल

वर्तमान में जंगलों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के कारण भी जंगली जानवर विचलित होकर ग्रामों की ओर पलायन करते हैं और कुत्तों के शिकार हो जाते हैं। इस नर चीतल की उम्र लगभग ढाई से तीन साल बताई जा रही है, जिसके एक-एक फीट के सिंग निकल आए थे। बढ़ती गर्मी का प्रकोप, जंगल में पानी की कमी की कठिनाई तो फिर भी बर्दाश्त हो जाए पर दावानल से जंगली जानवरों की जान पर मुसीबत से बाहर निकलने के आलवा कोई उपाय नहीं रह जाता। इससे बचने जंगलों से निकलकर वे बस्ती के आसपास तालाब, नाला, नहर पहुंचते हैं, जहां कुत्तों के चंगुल में फंस जाते हैं।