ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

मप्र सरकार को चुना लगाने वाली गजब दुल्हन

रतलाम  ।  मध्यप्रदेश के रतलाम में एक दुल्हन ने MP सरकार को ही चुना लगा दिया। दुल्हन ने जो किया, वो पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचे या नहीं, लेकिन कुछ लोग गलत जानकारी देकर पूरा लाभ ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बाजना विकासखंड से सामने आने के बाद सामाजिक न्याय विभाग जांच कर रहा है और स्थानीय अमले से रिपोर्ट तलब की है। दरअसल, एक विवाहित परिवार ने बेटी होने के बाद पहले तो लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ ले लिया, फिर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अविवाहित होने की जानकारी देकर निकाह कर लिया और सरकार से मिलने वाली कन्यादान की 48 हजार की राशि भी प्राप्त कर ली। रतलाम जिले के बाजना विकासखंड में एक महिला ने निकाह के बाद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ ले लिया। जब इस योजना का लाभ लिया गया, तब एक बेटी हो चुकी थी, जिसको लाडली लक्ष्मी योजना में लाभ दिला दिया गया। जिस महिला को लाभ दिया गया, उसके बैंक खाते में बकायदा 48 हजार रुपए शासन ने दे दिए। मामला उजागर होने के बाद अब हडक़ंप है व मामले की जांच सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक संध्या शर्मा को कलेक्टर ने सौंपी है।

इस तरह योजना का लाभ लेने का फेर

जांचकर्ताओं के मुताबिक, बाजना के सिंधी मोहल्ला निवासी सिमरन ने 2016 में सद्दाम उर्फ शाहरुख से निकाह किया था। इसके बाद एक बेटी आयत बी का जन्म हुआ। नियम अनुसार सिमरन व सद्दाम ने लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ नियम 693 में क्रमांक 124801-5421 पर 22 दिसंबर 2017 को लिया। यहां तक तो सब ठीक रहा, लेकिन 27 जून 2019 में सिमरन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शासन को गलत जानकारी दी व स्वयं को अविवाहित बताया। इसके बाद वर्ष 2019 में फिर से सद्दाम से ही निकाह कर लिया।

बैंक खाते में जमा हुई 48 हजार की राशि

2019 में बाजना में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सिमरन ने सद्दाम से निकाह किया व अपने बाजना स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 3906839195 में 48 हजार रुपए भी शासन की योजना में लाभ के रुप में पा लिए। पूरा मामला सामने आने के बाद से बाजना जनपद में हडक़ंप है। बताया जा रहा है कि इस एक मामले के अलावा भी अन्य मामले इसी जनपद में विवाहितों के फिर से विवाह कराने के सामने आ सकते है। बताते हैं कि असल में लक्ष्य पूरा करने के लिए यह हुआ है।

जांच शुरू कर दी

यह बेदह गंभीर मामला है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए बाजना जनपद के मुख्य कार्यापालन अधिकारी को एक पखवाड़े में रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद गुणदोष के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 संध्या शर्मा, उपसंचालक सामाजिक न्याय रतलाम