ब्रेकिंग
भाटापारा नगर ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया, अभिषेक उपाध्याय को सर्व सम्मती से अध्यक्ष मनोनीत किया गया ब्राह्मण समाज के युवाओं द्वारा, भाटापारा ब्राह्मण युवा शाखा का गठन किया गया विधायक इंद्र साव ने किया मतदान कहा लोगो का आज भी लोकतंत्र पर है विश्वास विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल

बेटी की बीमारी से परेशान आयुर्वेद अधिकारी लगातीं रहीं गुहार

बिलासपुर।अपनी बेटी की गंभीर बीमारी से परेशान बेमेतरा की आयुर्वेद अधिकारी की अफसरों के चक्कर काट-काटकर गुहार लगातीं रहीं। लेकिन, उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, हाई कोर्ट ने उनकी फरियाद सुन ली है। उनकी बेटी की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोर्ट ने राज्य शासन को मानवीयता के आधार पर तबादला करने का आदेश दिया है।

डा. सविता गोलन आयुर्वेद चिकित्सा विभाग में आयुर्वेद अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। पिछले कुछ सालों से वे बेमेतरा में पदस्थ हैं। उनके पति दुर्ग में शासकीय चिकित्सक हैं। लिहाजा, उनका परिवार दुर्ग में ही रहता है। उनकी बेटी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इस पर पति-पत्नी की साथ पदस्थापना के नियम व बेटी की बीमारी से उपजी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना स्थानांतरण करने के लिए आवेदनपत्र दिया। लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। इस बीच वे अपने तबादला संबंधी फरियाद लेकर कई बार अधिकारियों का चक्कर काट चुकी हैं।

साथ ही कइयों बार आवेदनपत्र भी प्रस्तुत कर चुकी हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने अपने अधिवक्ता विकास दुबे के माध्यम से हाई कोर्ट की शरण ली। याचिका में अपनी बेटी की मेडिकल रिपोर्ट के साथ ही पति की पदस्थापना संबंधी जानकारी प्रस्तुत की गई। याचिकाकर्ता के वकील ने भी कोर्ट में शासन के स्थानांतरण नीति में पति-पत्नी के आधार पर प्राथमिकता देने संबंधी नियमों के साथ ही अन्य प्रविधानों की जानकारी दी गई।

शासन के दिशानिर्देशों के आधार पर याचिकाकर्ता को अपने पति व बेटी के साथ रहते हुए कार्य करने का अवसर देने की मांग की गई। इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए जस्टिस पीसेम कोशी ने याचिकाकर्ता की पुत्री के मेडिकल रिपोर्ट को देखते हुए एवं शासकीय डा. पति की पदस्थापना दुर्ग में होना पाते हुए मानवीय आधार पर दो माह के भीतर याचिकाकर्ता का स्थानांतरण दुर्ग में करने का आदेश दिया है।