ब्रेकिंग
विधायक इंद्र साव के नेतृत्व में निकली रैली में उमड़ा जन सैलाब विधानसभा चुनाव से ज्यादा की मिलेगी इस बार लीड :-इंद्र साव भाटापारा शहर पुलिस द्वारा संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा में घटित अंधेकत्ल के मामले का 24 घंटे के भीतर किया गया पर्दाफाश भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा नगर में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे कांग्रेस की राजनीति का उद्देश्य युवराज को लांच कर परिवार के लिए सत्ता का उपयोग करना है -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा न... बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन माता देवालय वार्ड तालाब समीप में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने वार्डवासियों के साथ मनाया रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल रायपुर लोकसभा में इस बार भाजपा का तिलस्म टूटेगा,विकास उपाध्याय की होगी अच्छी जीत:- भूपेश बघेल भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स...

जोन के 194 थानों के टाप 5 माफिया और हिस्ट्रीशीटरों के मुकदमों की कुंडली खंगाल रही पुलिस

गोरखपुर: गोरखपुर का भू माफिया ओमप्रकाश पांडेय।गोरखपुर जोन के 11 जिलों की पुलिस अब करीब 2000 माफिया और हिस्ट्रीशीटरों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। पुलिस उनके मुकदमों की कुंडली खंगाल रही है। मुकदमों की सूची बनाने के बाद पुलिस कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर उन्हें सजा दिलाएगी। साथ ही उनकी निगरानी भी की जाएगी कि वे इस समय अपराध में सक्रिय हैं कि नहीं। यह सब एडीजी जोन अखिल कुमार के निर्देश पर किया जा रहा है। एडीजी ने सभी के मुकदमों का ब्योरा मांगा है।एडीजी अखिल कुमार ने टाप 5 माफिया और टाप 5 हिस्ट्रीशीटरों के मुकदमों की सूची मांगी है।दरअसल हाल ही में गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया और हिस्ट्रीशीटरों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश​ दिया था। जिसके बाद एडीजी ने हर जिले की पुलिस को कहा है कि वह अपने-अपने थानों के 5-5 माफिया और हिस्ट्रीशटरों की निगरानी करें। उनके मुकदमों की सूची तैयार करें और जोन कार्यालय भेजें।एक दरोगा करेगा एक माफिया की निगरानीएडीजी ने निर्देश दिया है कि थाने का एक दरोगा एक माफिया के पीछे लगेगा। इसी प्रकार एक हिस्ट्रीशीटर के पीछे भी एक दरोगा लगेगा। हर थाने की पुलिस अपने अपने थाने के टाप 5 माफिया और टाप 5 हिस्ट्रीशीटर की सूची बनाएगा और उनपर कार्रवाई कराएगा। आपको बता दें कि जोन के 11 जिलों में वर्तमान में 194 थाने हैं। जिससे जोन के 2000 माफिया और हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस कार्रवाई कराएगी।गोरखपुर का माफिया विनोद उपाध्याय।कोर्ट में कराई जाएगी प्रभावी पैरवीदरअसल पिछले 6 महीने से एडीजी के निर्देश पर हर जिले की पुलिस आपरेशन शिकंजा चला रही है। जिसके तहत कोर्ट में मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाई जा रही है। अभी तक जोन के करीब 200 मुकदमों में आरोपियों को सजा हो चुकी है। लेकिन इसमें किसी भी माफिया और हिस्ट्रीशीटर के मुकदमें का निस्तारण नहीं हुआ है। यानि उन्हें सजा नहीं हुई है। इसलिए एडीजी ने यह निर्देश दिया है।गोरखपुर के माफिया सुधीर सिंह और प्रदीप सिंह।गोरखपुर में हैं कुल 1520 हिस्ट्रीशीटरअकेले गोरखपुर जिले में कुल 1520 हिस्ट्रीशीटर हैं। यहां कुल 27 थाने के 135 हिस्ट्रीशीटर चिन्हित किए गए हैं जिनके मुकदमों में पुलिस प्रभावी पैरवी करेगी। वहीं कुल 135 माफिया के भी मुकदमों की निगरानी कर उन्हें सजा दिलाया जाएगा। वहीं गोरखपुर पुलिस नए हिस्ट्रीशीटरों की काउंसलिंग भी कराएगी ताकि उनमें सुधार हो सके और वे अपराध की दुनिया छोड़ सकें।इन नए हिस्ट्रीशीटरों की खोली गई है हिस्ट्रीशीटगोरखपुर पुलिस ने ओमप्रकाश पांडेय,मनोज चौहान, विक्की भारती, आशीष निषाद, अमन दूबे, सुभाष यादव, सौरभ त्रिपाठी,सरफराज, अजीत मिश्रा उर्फ सोनू, राहुल कुमार विश्वकर्मा, लल्लू दूबे उर्फ सूर्या, आकाश गुप्ता, गौरव यादव, विशाल उर्फ कल्लू समेत 22 की हिस्ट्रीशीट हाल में ही खोली गई है।माफिया राकेश यादव और राघवेंद्र यादव।ये हैं माफियाविनोद उपाध्याय, सुधीर सिंह, प्रदीप सिंह, राजन तिवारी, ओमप्रकाश पांडेय, राघवेंद्र यादव, राकेश यादव,सत्यव्रत राय,सन्नी सिंह गोरखपुर जिले के चर्चित माफिया हैं। जिनके मुकदमों की पुलिस प्रभावी पैरवी कर उन्हें सजा दिलाने का काम करेगी।