भारत में काम कर रही कंपनियों को देश के कानून का पालन करना होगा : विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि भारत में काम कर रही कंपनियों को देश के कानून का पालन करने की जरूरत है। यह टिप्पणी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वीवो और अन्य चीनी कंपनियों से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, यहा काम करने वाली कंपनियों को देश के कानून का पालन करने की जरूरत है। हमारे कानूनी अधिकारी देश के कानून के अनुसार कदम उठा रहे हैं। इस बीच, खबर हैं कि कंपनी के दो शीर्ष अधिकारी भारत से भाग गए, छापेमारी के बाद, ईडी ने कहा कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो बड़े ‘हवाला’ लेनदेन में शामिल थी।
ईडी ने कहा कि 1,25,185 करोड़ रुपये की कुल बिक्री आय में से, वीवो इंडिया ने 62,476 करोड़ रुपये भेजे-भारत से बाहर कारोबार का लगभग 50 प्रतिशत, मुख्य रूप से चीन को भेज गए। ईडी के अनुसार, प्रत्येक परिसर में उक्त संचालन के दौरान कानून के अनुसार सभी उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया था, लेकिन कुछ चीनी नागरिकों सहित वीवो इंडिया के कर्मचारियों ने तलाशी कार्यवाही में सहयोग नहीं किया था और डिजिटल उपकरणों को हटाने और छिपाने की कोशिश की थी।