ब्रेकिंग
प्रभु जगन्नाथ जी को भोग लगाकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने माता कर्मा प्रसाद वितरण प्रारंभ किया विधायक इन्द्र साव की पहल पर नगर पालिका में दो करोड़ की विकास कार्य स्वीकृत नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया नरेन्द्र मोदी व बीजेपी पार्टी आदिवासियों का रखता है विशेष ध्यान बरसात के सीजन मे हर कोई अपने माता पिता के नाम पर एक पेड अवश्य लगाये- विष्णु देव साय विधायक इंद्र साव ने भाटापारा आए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा ज्ञापन किसानो की समस्याओं के निदान के लिए विधायक इंद्र साव मिले कृषि मंत्री राम विचार नेताम से जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार भीम आर्मी छत्तीसग... बलौदा बाजार हिंसा :-NSUI विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा सहित 07 लोगो की हुई गिरफ्तारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार एक आरोपी... सिमगा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को जीवनदीप समिति की बैठक विधायक श्री इंद्र साव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस मिली बड़ी सफलता, संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित ध्वजखंभ में सफेद ध्वजा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा संयुक्त कार्याल...

शेयर मार्केट खुलते ही पहुंचा 51000 के पास, इन स्‍टॉक्‍स में दिख सकता है मूवमेंट

नई दिल्‍ली। Share Market मंगलवार को 50,922 अंक के High पर खुला। HDFC Bank को छोड़कर BSE 30 इंडेक्‍स के सारे स्‍टॉक ग्रीन थे। सिर्फ HDFC Bank डाउन था। NSE Nifty भी 78 अंक ऊपर 15,276 पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आज बाजार में अच्‍छा मूवमेंट रहेगा। एक दिन पहले BSE ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। उसके यहां लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) सोमवार को पहली बार 3,000 अरब डॉलर पहुंच गया।

दो दशक से भी कम समय में शेयर बाजार ने 125 अरब डॉलर से 3,000 अरब डॉलर का मुकाम हासिल किया है। BSE में लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,18,94,202.30 करोड़ रुपये (3,000 अरब डॉलर) रहा। कारोबार के दौरान, BSE में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 219 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया था।

सोमवार को भी तेजी

इससे पहले भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 111 अंक की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुआ। बैंकिंग और तेल-गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। मेटल और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली ने सूचकांकों की बढ़त पर रोक लगा दी। हालांकि, मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव रहा।

BSE Sensex

बीएसई सेंसेक्स 50,651.90 पर बंद हुआ, जो 111.42 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 50,540.48 पर बंद हुआ था। यह 50,727.28 पर खुला और 50,857.59 के इंट्रा-डे हाई और 50,465.90 के निचले स्तर को छू गया।

इन शेयरों में चमक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 22.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,197.70 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शीर्ष पर रहने वाले शेयर भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और एक्सिस बैंक थे, जबकि प्रमुख नुकसान उठाने वाले शेयर टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा थे।