ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

Video, क्‍या है सच्‍चाई…, Ranveer Singh से अलग होने जा रही हैं Deepika Padukone?

बता दें कि रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग फैंस को मेजर कपल गोल्स देती है। इसके इतर दोनों एक-दूसरे पर प्यार और सम्मान बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। बता दें कि कपल ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी की थी। कपल की शादी चार साल हो गए हैं लेकिन इनके मुलाकात के 10 साल हो गए हैं।एक्टर रणवीर सिंह ने उन अफवाह भरी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि एक्टर का उनकी वाइफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कुछ ठीक नहीं है। बता दें कि ये अटकलें तब लगने वाली जब यूजर्स ने रणवीर-दीपीका के रिलेशनशिप को लेकर एक ट्वीट किया,जिसमें लिखा था, ‘ब्रेकिंग! #DeepikaPadukone और #RanveerSingh के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।।’ । यह ट्वीट इतना वायरल हो गया है कि कपल के फैंस शॉक्ड हो गए और साथ ही परेशान भी हो गए। अब इन अटकलों पर रणवीर ने रिएक्ट किया और अपने बयान से अपने चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है।

रणवीर ने अपवाहों को किया ख़ारिजरणवीर सिंह ने ‘फिक्की फ्रेम्स फास्ट ट्रैक 2022’ इवेंट के दौरान दीपिका और अपने रिश्ते पर बात की। इवेंट में जब उनसे ब्रेकअप अटकलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘टचवुड… हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की इसलिए 2022 में मुझे और दीपिका को दस साल हो गए हैं’। इवेंट से रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने रिश्ते पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रणवीर के इस बयान से उनके फैंस खुश हो गए।

दीपिका को लकी मानते हैं रणवीरहाल ही में रणवीर सिंह ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने पर कहा था ‘मेरी सफलता का सीक्रेट मेरी पत्नी हैं और मुझे उनसे कुछ करने की ताकत मिलती है। बता दें, कपल की केमेस्ट्री फैंस को भी खूब पसंद आती है और वे जमकर कपल पर प्यार बरसाते हैं। रणवीर-दीपिका ने 6 साल तक डेट करने के बाद साल 2018 में शादी कर घर बसा लिया था।

रामलीला के सेट से शुरू हुई थी इनकी कहानीदीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म मेकर संयज लीला भंसाली की फिल्म ‘रामलीला’ के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों के बीच इश्क की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म के बाद दोनों को बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)। पद्मावत (Padmaavat) फिल्म 83 में काम किया था। इन सभी फिल्में में दोनों की केमेस्ट्री को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए।

दीपिका और रणवीर की अपकमिंग फिल्मेंस्टार कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ और ‘सपुरहीरो’ ऋतिक रोशन संग फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आने वाल हैं। इसके अलावा दीपिका प्रोजेक्ट K पर भी काम कर रही हैं। रणवीर सिंह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आएंगे और साथ ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग वह खत्म कर चुके हैं।