ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को दी स्वीकृति न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह शिवरतन शर्मा ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही अमानक वर्मी खादभारतीय जनता पार्टी ने भाटापारा विधानसभा सहित प्रदेश में व्याप्त ... भाटापारा पंचशील नगर में जिला बलौदाबाजार भाटापारा कि साइबर टीम, थाना भाटापारा शहर एवम् आबकारी विभाग बलोदाबजार की संयुक्त कार्यवाही लगभग 100 नग देशी मशा... भाटापारा विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी लीडर राधेश्याम शर्मा (फग्गा) ने विधानसभा चुनाव के लिए की दावेदारी पेश नगर में अपनी मिलनसारिता, स्नेह व धार्मिक, ... किसानो के हित में समर्पित सुशील शर्मा भूपेश सरकार की योजनाओ को धरातल पर क्रियान्वयन कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे किसानो के हितार्थ काम कृषि ऊपज मंडी कर रही है-गिरीश देवाँगन प्रदेश में सर्वे कराना भूपेश सरकार का क्रांतिकारी कदम-सुशील शर्मा छत्तीसगढ को देश का शिखर बनाना है – ओम माथुर भाजपा की जंगी आम सभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिला या निगम की बड़ी घोषणा की उम्मीद ध्वस्त,जनमानस में निराशा

देश में कोरोना के नए मामलों में फिर आई कमी, मौत के आंकड़े बढ़ा रहे परेशानी

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। गुरुवार रात 12 बजे तक विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में बीते एक दिन में 1,79,535 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,556 और लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा दी है। बीत 24 घंटों में देश भर में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हुए हैं। इस दौरान 89,733 एक्टिव केस कम हुए हैं। टोटल एक्टिव केस का आंकड़ा 23,27,541 पहुंच गया है। देश में कोरोना के अब तक कुल 2,75,47,705 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 3,18,821 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना एक नजर में

(रात 12 बजे के आंकड़े)

नए मामले 1,79,535

मौतें 3,556

सक्रिय मामले 23,27,541

सक्रिय मामलों में कमी 89,733

कुल मामले 2,75,47,705

कुल मौतें 3,18,821

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 4,529 मौतें 19 मई को दर्ज की गई थीं। मई के महीने में यह आंकड़ा 3400 से अधिक ही बना हुआ है। संक्रमण के नए मामले प्रतिदिन चार लाख से अधिक की सीमा पार करके अब दो लाख के आसपास सिमट गए हैं लेकिन इस अनुपात में मौतों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही।

पिछले महीने की बात करें तो 15 अप्रैल को जहां 24 घंटे के अंदर मौतों का आंक़़डा 1,038 था वहीं आठ अप्रैल को यह आंक़़डा मात्र 685 मौतों का था। लेकिन इस महीने नए मामलों में लगभग पचास फीसद गिरावट के बाद भी मौतों की संख्या में कमी न आने से चिंता बरकरार है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

पिछले 24 घंटों में जिन 3,556 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 884 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक में 476, तमिलनाडु में 474, उप्र में 148, पंजाब में 177, बंगाल में 153, केरल में 181, दिल्ली में 117, राजस्थान में 85 और हरियाणा में 34 लोगों की जान गई।