ब्रेकिंग
किसानों से लिया जा रहा है 300 से 400 सो ग्राम ज्यादा धान::- इंद्र साव बारदाना की कमी से जूझ रहा किसान, ना पीने का पानी,ना सर ढकने के लिए छत ग्राम दामाखेड़ा आश्रम :- घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई ग्राम दामाखेड़ा आश्रम:- घटित घटना में शामिल 16 आरोपियों की गिरफ्तारी एवं 01 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई हटिया विधान सभा में कॉंग्रेस की जीत सुनिश्चित हो रही है-सुशील शर्मा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध रूप से डंप किया गया भारी मात्रा में शराब का जखीरा किया गया बरामद थाना हथबंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केसदा मे... क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव ने रावणभाठा स्थित दशहरा मैदान के मुख्यमंच से नगर वासियों और क्षेत्रवासियो को विजयादशमी पर्व की बधाई दी विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति सुशील शर्मा को आगामी झारखंड प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने हटिया विधान सभा क्रमांक 64 का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा रोड में खड़ी ट्रकों के पहिए चोरी करने वाले गिरोह का किया गया पर्दाफाश पुलिस द्वारा ट्रकों के पहिए व बैटरी जैक च... खड़ी ट्रैकों में हो रही लगातार चोरी से परेशान भाटापारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रदर्शन पद यात्रा करते हुए शहर थाने में ज्ञापन सौंपा गया

बिग बॉस 16: एक हफ्ते के अंदर साजिद खान का खेल खत्‍म, खुद सलमान खान करेंगे बेदखल!

मुंबई: विवादित रियालिटी बिग बाॅस सबसे कन्ट्रोवर्शियल शो है। हर साल बिग बाॅसके हर एपिसोड में कुछ न कुछ नए धमाके होते रहते हैं जो कि विवादों में आ जाते हैं। इस बार तो बिग बाॅस 16 प्रीमियर वाले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है। शो के खबरों में रहने की वजह  साजिद खान हैं जिनपर हैशटैग मीटू के आरोप हैं।  शो में जब से साजिद खान की एंट्री हुई है, तब से कई बॉलीवुड सितारों का पारा सातवें आसमान पर है।

साजिद को लेकर जमकर बवाल होरहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग साजिद खान के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। आम जनता के अलावा शर्लिन चोपड़ा से लेकर सोना मोहपात्रा, उर्फी जावेद, कनिष्‍का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई एक्‍ट्रेसेस ने साजिद खान को शो से बेदखल करने की मांग की है। वहीं अब खबर आ रही है कि  शो के मेकर्स पर भी दबाव बढ़ने लगा है और बहुत संभव है कि जल्‍द ही साजिद को शो से बेदखल कर दिया जाए।

इंग्लिश वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बाॅस के करीबी सूत्रों ने संकेत दिए है कि साजिद खान ‘एक हफ्ते के भीतर’ शो से बाहर हो जाएंगे। यही नहीं बताया जा रहा है कि शो के सुपरस्टार-होस्ट सलमान खान ने भी बढ़ते दबाव के कारण मेकर्स के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है।

भाईजान एक करीबी दोस्‍त के हवाले से कहा गया- ‘सलमान खान के लिए यह स्थिति बहुत नाजुक है क्योंकि वह साजिद की बहन फराह खान के बहुत करीब हैं। फराह खान खुद भी पिछले कुछ सीजन में सलमान की अनुपस्‍थ‍िति में शो को होस्‍ट कर चुकी हैं। यह फराह खान ही थीं जिन्‍होंने साजिद की शो में एंट्री के लिए फील्‍ड‍िंग की थी। उन्‍होंने इस मामले में सलमान से मदद करने की मांग की थी जिसे दोस्‍त होने के नाते सलमान ने सपोर्ट भी किया लेकिन उन्‍हें भी यह अंदाजा नहीं था कि यह फैसला इतनी बुरी तरह से उलटा पड़ जाएगा।’

पिछले दिनों महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साजिद खान के खिलाफ केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखकर साजिद के खिलाफ विरोध जताया था। उन्होंने मांग की थी कि बिग बॉस जैसे शो में साजिद का होना ठीक नहीं है और उनको शो से बाहर किया जाना चाहिए।

साजिद खान पिछले कुछ साल में #MeToo के तहत कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं जिन लड़कियों और महिलाओं ने साजिद पर आरोप लगाए हैं, उनमें शर्लिन चोपड़ा भी थीं। साजिद खान को शो में देखकर शर्लिन ने हाल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्‍होंने 2005 में हुई उस घटना का दोबारा जिक्र किया। शर्लिन का आरोप है कि साजिद ने उन्‍हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उनसे उसे छूने को कहा था। यही नहीं शर्लिन के मुताबिक साजिद ने यह भी कहा था कि वह उनके प्राइवेट पार्ट को रेटिंग दे।