ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

इंदौर-बैतूल हाईवे पर जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक

देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए इंदौर से हरदा के बीच आने वाले बागली तहसील की सीमा करनावद से लेकर खेड़ाखाल के लगभग 40 किलोमीटर के मार्ग पर 14 गांवों के 100 से अधिक खाता नंबर की भूमि जो नेशनल हाईवे के प्रस्तावित मार्ग के आसपास आ रही, उनकी रजिस्ट्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। अनुविभागीय अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि इससे भूमाफिया और जालसाजी कर सौदे होने पर रोक लगेगी। अधिग्रहण की विधिवत सूचना होने तक जानकारी के अभाव में लोग अब इस क्षेत्र में भूमि आदि की खरीदी-बिक्री में सावधान हो जाएंगे और आर्थिक नुकसान से भी बच पाएंगे। उन्होंने बताया कि हाईवे का सर्वे एवं अन्य वैधानिक कार्य प्रगति पर है। भूमि अधिग्रहण और टेंडरिंग सहित अन्य प्रक्रिया में वक्त लगेगा, तब तक रजिस्ट्री पर रोक रहेगी।

अधिग्रहण की तैयारी : इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए इंदौर से हरदा तक के 141 किलोमीटर के हिस्से में काम शुरू होने जा रहा है। कुछ जगह शुरू भी हुआ और कुछ मार्ग पर भूमि अधिग्रहण की तैयारी अंतिम चरण में आ चुकी है। कार्य प्रारंभ होने में एक साल से ज्यादा वक्त लगेगा।

इन गांवों की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई रोक : प्रस्तावित नेशनल हाईवे में आने वाले इन 14 गांवों के कुछ हिस्सों की रजिस्ट्री पर रोक लगाई है। इनमें करनावद, भमौरी, इकलेरा, चापड़ा, अमरपुरा, पीपल्यासाहेब, पीपल्याजान, मातमोर, बेड़ामऊ, पोलाय, बड़ी, खेड़ाखाल, गड़बड़ी, धनतालाब हैं।

कुछ हिस्से की जमीन की पर रजिस्ट्री पर रोक लगी

रजिस्ट्रार अधिकारी जयसिंह गाड़वे ने बताया वर्तमान इंदौर-हरदा मार्ग पर बागली तहसील से गुजर रहे रोड का अधिकांश हिस्सा प्रभावित नहीं होगा। करनावद, भमौरी, चापड़ा, अमरपुरा, मातमोर, पोलाय, बड़ी, आगुरली, खेड़ा वाला मार्ग है, वह यथावत रहेगा। इस मार्ग के कुछ हिस्से की जमीन पर रजिस्ट्री पर रोक लगी है। नया नेशनल हाईवे चापड़ा और हाटपीपल्या के बीच अलग से खेत और जंगल की भूमि में ही बनेगा। यही से रेलवे लाइन भी प्रस्तावित है।

दो वर्ष में पूर्ण होगा फोरलेन, कोलकाता जाने में 250 किमी दूरी घटेगी

दो साल में पूर्ण होगा यह रोड और फोरलेन होते ही इंदौर, नागपुर-रायपुर व कोलकाता से भी सीधे जुड़ जाएगा। कोलकाता जाने के लिए 250 किमी की दूरी कम हो जाएगी। बैतूल के आगे का हिस्सा स्वर्ण चतुर्भुज योजना की सड़क से जुड़ने के कारण वाहन तेजी से चल सकेंगे। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 25 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन चौड़ीकरण हेतु लगभग दो हजार करोड़ रुपये की 140 किमी मार्ग की परियोजना का भी शिलान्यास किया था।