ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

सिरफिरे ने 7 दिन पहले प्रतिमा से अपना सिर फोड़ा, अब पत्थर से मूर्ति का किया यह हाल

पोरसा। कस्बे के साधु सिंह चौराहा पर क्षेत्र के जननायक साधु सिंह तोमर की प्रतिमा से युवक का इतना रंज निकाला कि पहले उसने प्रतिमा पर चढ़कर अपने सिर से इसे तोड़ने का प्रयास किया था। इसके बाद गुरुवार को यही युवक हाथ में बड़ा सा पत्थर लेकर फिर से प्रतिमा पर चढ़ गया। इस बार उसने पत्थर मार-मारकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन युवक के हाथ में पत्थर देखकर किसी की भी हिम्मत इसे नीचे उतारने की नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पकड़ा और गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां मामला दर्ज किया जा रहा था।

उल्लेखनीय है कि कीचौल गांव निवासी रामू दर्जी नामक युवक ने गत 17 जून को साधू सिंह तोमर की प्रतिमा पर चढ़कर अपने सिर से इसे तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान मौजूद भीड़ में से एक युवक ने इसे नीचे उतारने के लिए कई बार डंडे मारे। इसके बाद वह नीचे आकर गिरा। तब इस दौरान सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। जिस पर घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश आने के बाद अस्पताल से भाग गया।

गुरुवार को 7 दिन बाद रामू दर्जी फिर से आ गया और बड़ा सा पत्थर लेकर साधू सिंह तोमर की प्रतिमा पर चढ़ गया। इस बार उसने पत्थर से प्रतिमा पर कई प्रहार किए। जिससे प्रतिमा के सिर वाला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। युवक को प्रतिमा पर चढ़ा देखकर यहां भीड़ जमा हो गई। लेकिन रामू के हाथ में बड़ा सा पत्थर होने की वजह से उसे नीचे उतारने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई।

सैकड़ों की संख्या में यहां लोग जमा हो गए। जिस पर लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस युवक को जैसे तैसे नीचे उतारा। इसके बाद थाने ले जाया गया। प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने से लोगों में भी आक्रोश दिखाई दे रहा था।

थाने में युवक बोला-मुझे तो कोई ले जाता है प्रतिमा तक, मुझे नहीं पता कौन

युवक रामू दर्जी पेशे से फर्नीचर का काम करता है। जो सुबह भी फर्नीचर का काम करके ही आया था। बताया जाता है कि वह नशा भी करता है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई तो पूछताछ की कि वह क्यों बार-बार प्रतिमा पर चढ़ जाता है और इसे क्षतिग्रस्त क्यों किया। जिसके जवाब में उसने उसने कहा कि मुझे नहीं पता, मुझे तो कोई ले जाता है प्रतिमा तक। मुझे इसका पता नहीं चलता। वहीं जब 17 जून को प्रतिमा पर चढ़ा तब कह रहा था कि इस प्रतिमा की जगह उसकी प्रतिमा लगनी चाहिए।

साधु सिंह तोमर के पुत्र ने कराया मामला दर्ज

प्रतिमा के क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने साधु सिंह तोमर के पुत्र मोहन सिंह तोमर की फरियाद पर रामू दर्जी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एफआइआर में बताया गया है कि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी साध्ु सिंह तोमर की प्रतिमा की स्थापना शासन द्वारा कराई गई थी। जिसे रामू दर्जी नामक युवक ने चढ़कर तोड़ दिया। प्रतिमा के सिर वाले हिस्से से यह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने इस मामले में 295-ए तथा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण् अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।