ब्रेकिंग
Breaking News :-भाजपा ने अपने सारे विधायकों को रायपुर बुलाया :cm की रेस में सबसे आगे तीन नाम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, वरिष्ठ भाजपा नेता राम विचार नेता... विधानसभा चुनाव:- मतदाता मौन, प्रशासन मतगणना को लेकर मुस्तैद, प्रत्याशियों की धड़कनें तेज भाटापारा में स्वीकृत 100 बिस्तर के अस्पताल को कांग्रेस सरकार ने रोक दिया,,, केंद्र सरकार शिवरतन शर्मा की मांग पर यहां 50 बिस्तर का अस्पताल स्वीकृत किय... भाटापारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास है विकास कार्यों की लंबी सूची तो कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश सरकार के कार्यों के दम पर लड़ेगी चुनाव शिवरतन ने आज तक जो जो वादा किया सभी को पूरा किया भाजपा सरकार आते ही भाटापारा बनेगा स्वतंत्र जिला- शिवरतन शर्मा ED का गिरफ्तार एजेंट के हवाले से दावा:महादेव सट्‌टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने CM बघेल को दिए 508 करोड़ रुपए बीजेपी ने 4 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 7 प्रत्याशियों की सूची जारी, अब सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के नाम घोषित 22 विधायकों का टिकट कटा, कसडोल से शकुंतला साहू की भी ट... भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा से सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी इंद्र साव का होगा, सुनील, सतीश, सुशील, चेतराम को पछाड़ कर इंद्र ने अपने नाम की टि... छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की 53 नामों वाली दूसरी सूची जारी हुई, 10 विधायकों का टिकट कटा, भाटापारा से इंद्र साव, बलोदा बाजार से शैलेश नितिन त्रिवेदी को मि...

जेपी वर्मा कालेज में एनसीसी यूनिट को बचाने पसीना बहा रहे कैडेट्स

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ सातवीं बटालियन की ओर से शासकीय जेपी वर्मा पीजी कालेज में एनसीसी की यूनिट बंद करने का प्रस्ताव दिया है। इसके बाद कैडेट्स अपनी यूनिट को बचाने खूब पसीना बहा रहे हैं। शनिवार को कैडेट्स पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से मिलकर मामले में हस्तक्षेप कर बचाने गुहार लगाया। इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के पास पहुंचे थे।

शासकीय जेपी वर्मा पीजी कालेज की प्राचार्य डा.ज्योतिरानी सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक के नाम चिठ्ठी लिखकर प्रशिक्षक नियुक्त करने की मांग भी किया। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा कोई पत्राचार नहीं किया गया है। जिसे लेकर कैड्ेटस यूनिट को बंद होने से बचाने ऐंडी चोटी का जोर लगा रहे हैं। प्रशासन से लेकर शासन तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। कैड्ेटस ने बताया कि एनसीसी बटालियन ने 22 अगस्त तक नियमानुसार मापदंडों के मुताबिक प्रशिक्षक नियुक्त करने का समय दिया है।

लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। जो कि दुर्भाग्य है। एनसीसी यूनिट की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी। इस दौरान 100 छात्रों से इसकी शुरुआत हुई। हर साल बड़ी संख्या में कैडेट्स इसमें शामिल होते थे। अब चूंकि प्रवेश बंद होने से कैडेट्स में भारी निराशा भी है। प्रशिक्षक के तौर पर यहां कोई भी शिक्षक जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं है

स्थानांतरण के मामले में भी स्थिति ठीक नहीं है। एनसीसी नियम के मुताबिक 42 वर्ष से कम उम्र के शिक्षक ही प्रशिक्षण दे सकते हैं। विडंबना है कि कालेज में तीन शिक्षकों को छोड़कर सभी की आयु 50 वर्ष पार हो चुकी है। यही कारण है कि इस यूनिट को बचाने हर संभव प्रयास जारी है।