ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

जबलपुर में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा- विपक्ष ने परिचय नहीं होने दिया, इसलिए जनता का आशीर्वाद लेने आए

जबलपुर। केंद्रीय न्याय एवं सहकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने जबलपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकार मिलकर जनहितैषी योजनाएं संचालित कर रही है। केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में लगातार विकास कार्य कर रही है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष ने राज्‍यसभा और लोकसभा में परिचय नहीं होने दिया इसलिए जनता का आशीर्वाद लेने आए हैं। इस तरह का व्‍यवहार पहले नहीं देखा। जब हम विपक्ष में थे तो मर्यादित थे। उन्‍होंने कहा कि सड़क रेलवे, औद्योगिकीकरणके लिए मोदी सरकार ने 16 हजार करोड़ का रोडमैप तैयार किया है।

विदित हो कि 23 अगस्त को स्थगित की गई जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को निकलेगी। केंद्रीय मंत्री यात्रा के माध्यम से जबलपुर की जनता का आशीर्वाद लेंगे। केंद्रीय मंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में कोई कमी न रहे इसके लिए प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में नगर संगठन ने रोडमेप तैयार करते हुए पूरी तैयारी कर लिया है। केंद्रीय मंत्री के साथ लोकसभा के मुख्य सचेतक सांसद राकेश सिंह एवं सभी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

जनआशीर्वाद यात्रा में शामिल होने की अपील ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, नंदनी मरावी, अखिलेश जैन, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, पूर्व महापौर प्रभात साहू, स्वाति गोडबोले, अभिलाष पांडे, आनंद बर्नाड, एसके मुद्दीन, डॉ जितेंद्र जामदार आदि ने की है।

सदर से होगी शुरुआत: भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, यात्रा के प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद आशीर्वाद यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री सदर स्थित एंपायर चौक, नर्मदा क्लब, यादगार चौक होते हुए प्रातः 11 बजे सदर कैंट स्थित शहीद स्मारक में पहुंचेंगे जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। 11:15 बजे रजक समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। 11:30 बजे कटंगा तिराहा में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद यात्रा आज़ाद चौक, गोरखपुर, छोटी लाइन फाटक, ब्लूम चौक होते हुए 11:45 बजे होम साइंस कॉलेज के पास ओलंपिंक विजेता रजनीश अग्रवाल के निवास पर पहुंचेंगे यहां केंद्रीय मंत्री खिलाड़ियों से भेंट करेंगे।

12 बजे भाजपा कार्यालय में तुलादान : इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला प्रेम मंदिर, गोमाता चौक, मानस भवन, गोलबाजार होते हुए दोपहर 12 बजे रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेगा। यहां आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि, कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन, आयुर्वेदिक औषधियों द्वारा केंद्रीय मंत्री का तुलादान किया जाएगा।

भाजपा कार्यालय से निकलेगा यात्रा रथ : यात्रा प्रभारी संदीप जैन ने बताया कि आशीर्वाद यात्रा रथ दोपहर दो बजे रानीताल कार्यालय से निकलेगा। जिसमें सवार केंद्रीय मंत्री जनता का आशीर्वाद लेंगे। यात्रा रानीताल चौक, गढ़ाफाटक, चरहाई, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा, मिलौनीगंज, हनुमानताल होते हुए दोपहर 3:40 बजे बड़ी खेरमाई मंदिर पहुंचेंगी। पूजन के बाद शाम चार केंद्रीय मंत्री मथुरा सेठ की बाड़ी भानतलैया में खटीक समाज द्वारा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आचार्यश्री , नर्मदा के दर्शन भी करेंगे :

– कार द्वारा भानतलैया से घमापुर होते हुए शाम 5:15 बजे आंबेडकर चौक पहुंचेंगे। यहां डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

– शाम 5:45 बजे तिलवारा स्थित दयोदय तीर्थ पहुंचेंगे। जहां आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के दर्शन करेंगे।

– शाम 6:15 बजे जसूजा सिटी में साहित्यकार आचार्य भगवत दुबे से भेंट करेंगे।

– शाम 7 बजे ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा के पूजन और आरती में शामिल होंगे।