ब्रेकिंग
विधायक शिवरतन शर्मा ने विधानसभा में उठाए प्रश्नो एवं विकाश कार्यों की मांगों को लेकर की पत्रकारवार्ता किसानो का धान प्रति एकड़ २०क्वींटल ख़रीदी करेगी भूपेश सरकार-सुशील शर्मा किसानो की हमदर्द भूपेश सरकार-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह के घर से ईडी निकली बाहर, आरपी सिंह को ईडी अपने साथ दफ्तर ले गई छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, देवेंद्र यादव, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी, आरपी सिंह के घर सुबह ईडी छापा छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी कांग्रेसी नेताओं घर में ईडी की रेड गिरीश देवांगन, रामगोपाल अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, विनोद तिवारी के घर पर पड... नजूल शाखा का भाटापारा से बलौदाबाजार जाना दुर्भाग्यपूर्ण -आशीष जायसवाल किसान हित में भूपेश सरकार समर्पित-सुशील शर्मा छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी और सीएम आदिवासी होगा- पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर छत्तीसगढ़।पिछड़े सुदूर इलाके में पैर पसार कर अब धर्मांतरण कि आंच शहर तक पहुंच रही, कोचिंग सेंटर में धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को संचालित करने का मामला...

Amazon Prime Video पर आएगा फ़रहान अख़्तर का ‘तूफ़ान’, इस तारीख़ को होगा वर्ल्ड प्रीमियर

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो ने मंगलवार को जिस तूफ़ान के आने की सनसनी सोशल मीडिया में मचायी थी, उसका एलान अब हो गया है। यह तूफ़ान फ़रहान अख़्तर लेकर आ रहे हैं। उनकी फ़िल्म तूफ़ान सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।

अमेज़न प्राइमने बुधवार को इसकी घोषणा कर दी। तूफ़ान 21 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। फ़िल्म के पोस्टर के साथ प्राइम के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लिखा गया है- इन गर्मियों के लिए मौसम की भविष्यवाणी। एपिक ब्लॉकबस्टर तूफ़ान प्राइम पर। टीज़र 12 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। बता दें, तूफ़ान में फ़रहान एक बॉक्सर के किरदार में हैं। फ़िल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिन्होंने फ़रहान के साथ इससे पहले भाग मिल्खा भाग जैसी सफल और बेहतरीन फ़िल्म बनायी थी। फ़िल्म का निर्माण भी राकेश और फ़रहान ने ही किया है।

वहीं, फ़रहान अख़्तर ने पोस्टर ट्वीट करके लिखा- तूफ़ान उठेगा। 12 मार्च को प्राइम वीडियो पर टीज़र आने वाला है। वैसे, फ़रहान और अमेज़न का रिश्ता पुराना है। प्राइम वीडियो के लिए फ़रहान मिर्ज़ापुर जैसी कल्ट वेब सीरीज़ का निर्माण कर चुके हैं। यह अलग बात है कि बाद में सीरीज़ को लेकर काफ़ी विवाद भी हुए।

तूफ़ान पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, मगर पैनडेमिक की वजह से फ़िल्म डिले हुई और अब सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। साल 2021 में अमेज़न प्राइम की यह पहली बॉलीवुड फ़िल्म है, जिसका एलान प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के लिए किया गया है। सैफ़ अली ख़ान अभिनीत सीरीज़ तांडव के लिए बड़े विवाद में फंसे प्राइम ने इससे पहले द फैमिली मैन सीरीज़ के दूसरे सीज़न की घोषणा की थी, मगर उसे स्थगित करना पड़ा।