ब्रेकिंग
भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कांग्रेस की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी का शुभारंभ किया थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा भाटापारा क्षेत्र निवासरत एक बडे मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक अपचारी बालक स... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:-विकास उपाध्याय क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को जिताया है,उसी प्रका... भाजपा सांसद सक्रिय होता तो क्षेत्र की इतनी दुर्दशा नही होती:_विकास उपाध्याय। क्षेत्र की जनता ने जिस प्रकार विधानसभा में कांग्रेस को भारी मतों से जिता... रायपुर के कांग्रेस भवन में भाटापारा विधायक इन्द्र साव का जन्मदिवस मनाया गया लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी कांग्रेस की मुश्किलें, महादेव एप में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज सतगुरू कबीर संत समागम समारोह दामाखेड़ा पहुंच कर विधायक इन्द्र साव ने लिया आशीर्वाद विधायक इन्द्र साव ने विधायक मद से लाखों के सी.सी. रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन भाटापारा में बड़ी कार्यवाही 16 बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया है, जिसमें से 04 स्थायी वारंटी, 03 गिरफ़्तारी वारंट के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करने व... अवैध शराब बिक्री को लेकर विधायक ने किया नेशनल हाईवे में चक्काजाम अधिकारीयो के आश्वासन पर चक्का जाम स्थगित करीबन 1 घंटा नेशनल हाईवे रहा बाधित।

दिल्ली मॉडल को टक्कर देगा MP का यह सरकारी हाईटेक स्कूल! बच्चों को मिलेगी थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं

उज्जैन: प्रदेश के सर्व सुविधा युक्त एक मात्र सरकारी स्कूल को देख कर कोई भी कहेगा की ये किसी थ्री स्टार होटल से कम नहीं है। 22 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस नूतन स्कूल का वर्चुअल शुभारम्भ किया था जिसके बाद अब यहां प्राथमिक स्कूल लगने लगा है। इस नवीन स्कूल भवन में प्रवेश करते ही लगता है कि किसी बढ़ी होटल में स्कूल चल रहा हो। महाकाल मंदिर क्षेत्र में 30 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश के पहले बहुमंजिला अत्याधुनिक स्मार्ट स्कूल भवन में छात्र छात्राओं को बिल्डिंग में 90 से अधिक क्लासरूम, उत्कृष्ट लैब, लाइब्रेरी, छात्रावास, खेल मैदान, मैस-कैंटिन, स्टाफ रूम, पीने के लिए आरओ वाटर, सभी क्लासरूम में आडियो-वीडियो फार्मेट में पढ़ाने का इंतजाम है। अग्नि सुरक्षा के इंतजाम भी सहित पूरा कैम्पस सोलर एनर्जी से रोशन किया गया।

प्रदेश में खस्ता हाल हो चुके कई सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग अब गिरने की कगार पर है जिसके डर से कई स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरते हैं। यही नहीं कई स्कूल तो ऐसे है जहां एक कमरे में दो दो क्लासें लग रही हैं। इस बीच अब उज्जैन में महाकाल मंदिर क्षेत्र में चार धाम मंदिर के पास स्मार्ट सिटी के सहयोग से बने करोड़ों रुपए के नूतन स्कूल खुलने जा रह है।

जहां स्मार्ट क्लास के साथ साथ प्रीमियम क्लास का फर्नीचर, शानदार सभा कक्ष, आरओ वाटर, फायर इस्टिंगुशर, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायलॉजी की टॉप क्लास लेब सहित शानदार लॉन, वर्ड क्लास का इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई देगा। स्कूल में शिक्षक राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इससे पहले जिस स्कूल में हम पढ़ाते थे वहां और यहां में जमींन आसमान का अंतर है।

यह स्कूल बहुत अच्छा बनाया गया है। इसमें हर चीज का ध्यान रखा गया है जैसे क्लास रूम की साइज, ब्लेक बोर्ड, सहित सभी चीजें बहुत अच्छे से डिजाइन कर बनायीं गई हैं। प्राचार्य कक्ष, कम्प्यूटर लेब भी बनाई गई है। इससे निजी स्कूल के विद्यार्थियों का रुझान भी अब सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ेगा।

इस नए स्कूल में पढ़ाने वाले एक अन्य शिक्षक प्रेम लाल राठौर ने बताया कि इस स्कूल में आने से हम सब बड़ा परिवर्तन हम महसूस कर रहे हैं। 42 वर्ष की उम्र में पहली बार ऐसा स्कूल देखा जिसमें पढ़ाने में नई ऊर्जा मिल रही है। इसमें एक से बारहवीं क्लास तक का स्कूल लगेगा। यहां तीन स्कूलों को मिलाकर एक स्कूल बनाया गया है जिसमें प्रथम तल में प्राथमिक, द्वितीय तल में माध्यमिक और तृतीय तल पर हायर सेकेंडरी के स्कूल लगेगा।

नई हाईटेक स्कूल बिल्डिंग में सीसीटीवी भी लगाएं गए है साथ ही एक बड़ा खेल मैदान भी तैयार किया जा रहा  है। स्कूल में फिलहाल प्राथमिक क्लास लग रही है जल्द ही दो अन्य स्कूल भी इसी स्कूल में समावेश होंगे। स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बताती है कि नए स्कूल में बहुत अच्छा लग रहा है यह सर्व सुविधा युक्त है। उज्जैन के शासकीय उमावि महाराजवाड़ा की प्राचार्य उषा डोरे से बात की।

उषा डोरे ने कहा स्कूल में प्राचार्य कक्ष, पुस्तकालय, बहुउद्देशीय हॉल, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष, संस्कृत महाविद्यालय हेतु छात्रावास, छह प्रयोगशाला तथा मैदान बनाये गये हैं। स्कूल में नवीन फर्नीचर व स्मार्ट क्लास की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है व बिजली के लिये सोलर पैनल लगाये गये हैं। नूतन स्कूल परिसर की एक खासियत है। यहां एक ही बिल्डिंग में बालक-बालिकाओं की क्लास लगेंगी, पर उनके क्लासरूम और प्रवेश-निर्गम के द्वारा अलग-अलग होंगे।