ट्विटर पर छाए हैं बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और छत्तीसगढ़ के आइपीएस आरके विंज के संवाद
रायपुर। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और छत्तीसगढ़ वरिष्ठ आइपीएस आर के विंज का एक ट्वीट इन दिनों इंटरनेट मीडिया में खूब छाया हुआ है। क्योंकि अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए एक पोस्ट शेयर किया। इसको रीट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आइपीएस आर के विंज ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया। लिखा- इंस्पेक्टर साहेब बैठे हैं (तन कर) और एसपी साहब खड़े, ऐसे नहीं होता है जनाब।
